Page 273

सीसीटीवी कैमरा लगा रहे ​व्यक्ति की छत से गिरकर मौत

0

देहरादून। शहर के कारमेन स्कूल में सीसीटीवी कैमरा फिॉटिंग कर रहे एक व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गई। शनिवार को शाम करीब 03:30 बजे पुलिस कंट्रोल रुम से थाना डालनवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कारमेन स्कूल की छत से गिर गया। सूचना पर थाना डालनवाला से पुलिसबल मौके पर गया। यहां मुकेश कोठियाल पुत्र भगत राम कोठियाल निवासी हरियावाला कंला नंदा की चौकी थाना प्रेमनगर, स्कूल में सीसीटीवी कैमरा फिॉटिंग कर रहा था। जिसका सीसीटीवी कैमरा फिटिंग करते समय संतुलन बिगड़ गया व छत से गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से दून अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।

नाईजीरियन साईबर आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक नाईजीरियन को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड एवं विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए है। अपराधों के बदलते परिदृश्य में अब साईबर अपराधी आम जनता की मेहनत की कमाई हड़पने के लिए अपराधियों ने नये-नये तरीके अपना कर साईबर धोखाधड़ी कर रहे है। ऐसा ही एक तरीका जिसे नाईजीरियन स्कैम कहा जाता है। इस प्रकार के स्कैम में अपराधियों द्वारा आम जनमानस को व्यापार में भागीदारी, लॉटरी जीतने, विदेशी फण्ड को भारत में निवेश करने के नाम पर, फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उपहार भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है। अपराध के इस तरीके को “नाईजीरियन 419” भी कहा जाता है।
ऐसा ही एक प्रकरण थाना साईबर क्राईम में सामने आया था। जिसमें एक व्यक्ति को भारत में व्यापार में भागीदारी के नाम पर फोन व ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी से 58 लाख रूपये जमा कराने के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड रिघिम अग्रवाल द्वारा उक्त अभियोग के सफल अनावरण के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक कैलाश पंवार के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मारुत साह, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अभियोग के विवेचक निरीक्षक भारत सिंह की टीम को दिल्ली, नोएडा, हरियाणा राज्य रवाना किया गया। टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, बैंक खातो, सीसीटीवी फुटेज आदि का विवरण प्राप्त कर शुक्रवार को प्रकाश में आये अभियुक्त प्राँमिस एबुका अनयाबोलू को गुलेरिया मार्केट, गुड़गॉव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड एवं विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड बरामद हुए है।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने निकाली रैली

0

विकासनगर। यूजेवीएनएल, यूपीसीएल, पीटीसीएल, पीटीसी, यूएल व यूपीएनएल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राकेश शर्मा जी की अध्यक्षता में विद्युत भवन डाकपत्थर में एक आम सभा का आयोजन किया और समस्त डाकपत्थर में एक विशाल रैली का आयोजन किया।

शनिवार को रैली में लगभग 1500 से 1700 अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ महिला कर्मचारियों ने भी भाग लिया। कर्मियों ने सरकार से आग्रह किया कि वह उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर न करें। उन्होंने कहा कि सरकार एवं निगम प्रबंधन द्वारा जो अधिकारों का हनन किया जा रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक शोषण से निजात दे। साथ ही नौ वर्ष, 14 वर्ष 19 वर्ष में मिलने वाली एसीपी/ समयबद्ध वेतनमान की व्यवस्था को बहाल रखा जाए। अगर सरकार हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर करती है तो तीनों निगमों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ पूरे उत्तराखंड में विद्युत कार्यों में कार्यरत उपनल के समस्त कर्मचारी भी सरकार के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे। बिजली कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह अधिकारों को यथावत रखें अन्यथा पांच जनवरी की प्रथम पाली से उत्तराखंड में ऊर्जा निगम के समस्त संगठन/एसोसिएशन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे। जिससे होने वाली समस्त क्षति के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी। इस मौके पर राकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, अजय कुमार, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह, बृजेश यादव, आशीष गोयल, विजेंद्र कुमार, सुमित्रा मौजुद थे।

पागल कुत्ते के काटने से युवक की मौत

0

विकासनगर। पागल कुत्ते के काटने से 15 वर्षीय किशोर की बीती रात्रि मौत हो गई। इससे क्वारना गांव में शोक की लहर फैल गई।

तहसील चकराता के राजस्व गांव क्वारना निवासी नीरज पुत्र जगतू साहिया के एक निजी होटल में काम करता था। जिसकी पिछले 5-6 दिन पूर्व अचानक तबियत खराब हो गई थी। बताया जा रहा कि कई दिन पूर्व उसे कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन तब उसका उपचार नहीं कराया गया। जिसके कारण तीन चार दिन पहले उसको बुखार आने लगा और नीरज को पानी से डर लगने लगा और वह अजीब सी हरकते करने लगा तो उसको उपचार के लिए पहले विकासनगर ले जाया गया। जहां से उसको दून रेफर किया गया और दून में उसको महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि उपचार के लिए तत्काल रुपये कम होने की वजह से लापरवाही हुई और उसी दौरान तबियत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से क्वारना गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की ताजपोशी पर प्रदेशभर में मनाया जश्न

0

देहरादून। प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि युवा तुर्क नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
शनिवार को राजधानी दून स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी की विधिवत ताजपोशी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ें और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी में ऊर्जा का नया संचार होगा तथा युवा और मजबूती के साथ पार्टी से जुड़ेंगे।
महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिली मजबूती का सीधा असर उत्तराखंड में भी नजर आएगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में ऊर्जा का संचार होगा, क्योंकि उनको उत्तराखंड से खास लगाव है और वह केदारनाथ की पैदल यात्रा कर आपदा प्रभावित क्षेत्र में ‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित उत्तराखंड’ संदेश देने में कामयाब रहे। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महेश जोशी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज मेसोन, पार्षद अशोक कोहली, अर्जुन सोनकर, चरण कौशल, डा. आरपी रतूड़ी, प्रदेश सचिव दीप बोहरा, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन, मुकेश रेग्मी, रिपुदमन, संजय शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
बागेश्वर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी में युवा वर्ग और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समेत कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि मेरे लहु का कतरा-कतरा देश के काम आएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक ओर राहुल गांधी को चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के प्रयास का नोटिस थमा दिया, दूसरी ओर भाजपा ने चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए घोषणा पत्र भी जारी कर दिया। वहीं प्रधानमंत्री ने गुजरात में चुनाव के दिन वोटरों को लुभाने का प्रयास किया। जो चुनाव आयोग को नहीं दिखाई दिया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, इंद्र सिंह परिहार, दलीप खेतवाल, सुरेश खेतवाल, राजेंद्र टंगड़िया, सुनीता टम्टा, दीपक खेतवाल, धीरज कोरंगा आदि मौजूद रहे।

गैरसैंण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ उक्रांद करेगा आंदोलन

0

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य आंदोलन के समय राज्य की राजधानी गैरसैंण में बनाने के लिए संकल्प लिया था। राज्य की राजधानी गैरसैंण में होनी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तासीन रही राष्ट्रीय पार्टियों ने इस महत्वपूर्ण और उत्तराखंड की पहचान बनाने वाले बिंदु को केवल राजनीति का बिंदु बना कर रख दिया है।

जय प्रकाश शनिवार को देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राजधानी गैरसैंण में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और भाजपा की वर्तमान सरकार को चेतावनी देना चाहता है कि वह इस संवेदनशील बिंदु पर अनर्गल बयानबाजी न करें और तत्काल राजधानी को गैरसैंण में स्थापित करें। यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसा नहीं किया तो उत्तराखंड क्रांति दल जन आंदोलन के माध्यम से सरकार को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। वर्तमान सरकार इस संघर्ष के लिए भविष्य में तैयार रहे। उत्तराखंड क्रांति दल ने वर्षों पुरानी अपनी मांग को जनभावनाओं के अनुरूप पूरा करने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

जय प्रकाश ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल 18 दिसम्बर को प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर धरना आयोजित करेगा। इसके बाद इस मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 19 को बीजापुर गेस्ट हाउस में उक्रांद के वरिष्ठ नेता दो दिवसीय मंथन करेंगे। राजधानी जैसे महत्वपूर्ण मसले पर आंदोलन के लिए भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में राजधानी गैरसैंण पर निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा माननीय केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में तैयार की जानी है। उत्तराखंड क्रांति दल का मानना है कि राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं ने केवल राजधानी गैरसैंण बनाने को लेकर उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को गुमराह किया है।

जय प्रकाश ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की बिखरी हुई शक्ति को एकत्रित कर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उत्तराखंड क्रांति दल राज्य आंदोलन के दौरान आंदोलन करने वाले अंतिम व्यक्ति को सम्मान देना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह राज्य में सभी आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण करें और पुराने मानकों को ही लागू रखें। पत्रकार वार्ता में जय प्रकाश उपाध्याय के साथ महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत एवं युवा नेता गौरव उनियाल उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार पर सीएम के तेवर तल्ख, नहीं बख्शे जाएंगे घोटालेबाज

0

सितारगंज, कृषि मेले में शिरकत करने सितारगंज पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सिडकुल के भ्रष्टाचारियों को सरकार नहीं बख्शने वाली है, तल्ख तेवरों में उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टालरेंस पर काम कर रही है लेकिन अगर कोी भी गलती पायी गयी तो सरकार माफ नहीं करने वाली है, सिडकुल के हजारों करोंड के घोटाले पर सीएम ने अपना नजरिया साफ करते हुए कहा कि एनएच घोटाले की तरह ही सिडकुल घोटाले की भी परतें खोली जाएंगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सितारगंज में सीएम ने 12 किसानों को सहकारिता विभाग की ओर से एक-एक लाख रुपये के चेक वितरित किए। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सहकारी बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत मौजूद थे। अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि तीन महीने के भीतर प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी कर दी जाएगी। एक साल मे 27 लाख परिवारों के स्वास्थ्य बीमा योजना से भी जोड़ दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि सिडकुल में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री रावत सितारगंज में कृषि ऋण मेले में किसानों को चेक देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पांच साल में भ्रष्टाचार को 90 फीसद नियंत्रित कर लिया जाएगा।

बॉलीवुड को लुभा रही उत्तराखण्ड की वादियांःहेमन्त

0
पिथौरागढ़ , उत्तराखण्ड की हसीन वादियों से अब तक अछूता रहा बालीवुड अब उत्तराखण्ड की ओर अग्रसर हो रहा है, यहां की वादियां और धार्मिक स्थल अब बालीवुड को अपनी ओर खींच रही है, यही वजह है कि पिथौरागढ मे हो रही फिल्म की शुटिंग लोगों को लुभाेगी, और निर्देश उत्तराखण्ड के सौंदर्य से रुबरु होकर फिल्मों के निर्देश के लिए यहां आयेंगे, बॉलीवुड कलाकार एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने ये बात पत्रकार वार्ता करते हुए कहीं।
उन्होने कहा कि पिथौरागढ़ में हो रही फिल्म की शूटिंग से पूरे राज्य को फायदा मिलेगा। भविष्य में और फिल्म निर्माता राज्य में आएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा।  पांडे ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है।
इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री की पहल पर 17 जनवरी को फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और इससे जुड़े लोगों का राज्य स्तरीय सम्मेलन देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान राज्य के लघु फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा। फिल्म निर्माताओं को जीएमवीएन और केएमवीएन की आवासीय सुविधाओं में विशेष छूट दी जा रही है। परिषद फिल्मों के लिए लोकेशन के चयन, फिल्म निर्माण और प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है।

पाला जमने से सफर में बढ़ा जोखिम

0

चकराता, चकराता त्यूणी मार्ग पर लोखंडी के पास सड़क पर हल्की बर्फ पर पाला जमने से रास्ते में फिसलन हो रही है। इससे लोगों को जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है।

दिसंबर माह के पहले ही सप्ताह में चकराता की ऊंची पहाड़ी और लोखंडी, खडंबा मुंडाली आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो गई है। वहीं, बर्फ पर पाला जमने से वाहनों को चलाने को लेकर लोगों के सामने दिक्कतें आ रही हैं। सफर करने में परेशानी हो रही है। दो दिनों से मौसम फिर से बदल गया है। बादल छाने व मौसम ठंडा होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। 8000 फीट की ऊंचाई पर बसे चकराता त्यूणी मार्ग के लोंखडी में पाले की मोटी परत रोजाना जम रही है। जिसके कारण रोड पर भारी फिसलन हो रही और चलते बड़े वाहनों को वहां से गुजरने पर खाई में जाने का खतरा बढ़ रहा है।

क्षेत्र के जागरूक कुछ लोगों ने एसडीएम चकराता व लोनिवि चकराता के ईई को मार्गो से पाला हटाने के लिए जेसीबी की मांग की है ताकि मार्गो पर लोग सुकून से सफर कर सके। एसडीएम चकराता बृजेश तिवारी ने कहा कि लोनिवि के ईई को दोनों मार्गो से पाला हटाने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही रास्ते को साफ कर दिया जाएगा।

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

0

देहरादून, घने कोहरे के कारण दून आने जाने वाली लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचीं। इस कारण शुक्रवार को दून काठगोदाम एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि मैदानी इलाकों में घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने तय समय से विलंब चल रही हैं। लिंक एक्सप्रेस लगभग 10:30 घंटे की देरी से पहुंची। इसके चलते देहरादून काठगोदाम के समय में फेरबदल किया गया है और यह रात 2:30 बजे रवाना होगी।

लंबी दूरी की कई गाड़ियां शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से देहरादून पहुंचीं। इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली वाली लिंक एक्सप्रेस 10:30 मिनट की देरी से चल रही है। इसक चलते देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस को निर्धारित समय 10:55 से रिशेड्यूल कर 16 दिसम्बर को रात 2:30 पर रवाना किया जाएगा।

हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून हावड़ा एक्सप्रेस का देहरादून आने का समय 7:35 मिनट है, लेकिन वह लगभग 4:30 मिनट की देरी से आइ। नई दिल्ली से चलकर देहरादून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 1:45 मिनट की देरी से पहुंची। अमृतसर देहरादून लाहौरी एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से आई।