Page 236

पांच साल में 1500 हेक्टयर हुआ सेब उत्पादन का क्षेत्रफल

0

त्यूनी, देहरादून जिले के जौनसार बावर परगना में सेब उत्पादन का दायरा बढ़ने लगा है। बीते पांच साल में यहां सेब उत्पादन 1000 हेक्टेयर से बढ़कर 1500 हेक्टेयर तक जा पहुंचा हैं। काश्तकारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

वर्तमान में 8500 काश्तकारों की आजीविका का मुख्य स्रोत सेब उत्पादन बन चुका है। सेब के बढ़ते उत्पादन को देखते हुए इस बार क्षेत्रीय काश्तकारों ने उद्यान विभाग से करीब 90 हजार पौधों की डिमांड की है जो अब तक की सबसे बड़ी डिमांड हैं। इन पौधों को 110 हेक्टेयर क्षेत्रफल में रोपा जाएगा। उद्यान प्रभारी त्यूनी आरपी जसोला ने कहा कि जौनसार बावर सेब उत्पादन में खास पहचान बना चुका है।

यहां के काश्तकार पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से सीख लेते हुए व्यवसायिक दृष्टिकोण को अपना रहे हैं। जिसके चलते आज क्षेत्र सेब उत्पादन में अग्रणीय हो गया है। हिमाचल से ज्यादा जौनसार बावर के सेब की डिमांड हो गई है। क्षेत्र में रॉयल डेलिसस, रेड डेलिसस, गोल्डन डेलिसस प्रजाति के सेब का उत्पादन प्रमुखता से किया जाता है।

काश्तकार वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, रतन सिंह आदि का कहना है कि, “विभाग ने रेड चीफ सुपरस्टार के पौधे तैयार किए हैं। ये पौधे कम बर्फबारी में भी अच्छा उत्पादन देते हैं। जिसके चलते अब सेब उत्पादन में जबरदस्त इजाफा हो रहा है।” कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि, बागवानी को बढ़ाने के‌ लिए सरकार वह हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे काश्तकारों की आमदानी में इजाफा हो सके।”
बीते पांच साल में ऐसे बढ़ा उत्पादन
2012-13 5500 टन
2013-14 6000 टन
2014-15 7000 टन
2015-16 8500 टन
2016-17 9000 टन

तीर्थ नगरी में ठंड का कहर, प्रशासन संवेदनहीन

0

ऋषिकेश,  त्रिवेणी घाट पर गंगा किनारे गरीबों का जमावड़ा लगा था। भीषण ठंड का अहसास उनके हिलते शरीर को देख सहज ही लगाया जा सकता था।

दरअसल, इनको ठंड से निजात के लिए मदद की दरकार थी। केवल यहीं नहीं, बल्कि शहर के कई फुटपाथों पर ऐसा ही नजारा आम था। लोग जुगाड़ यानी प्लास्टिक, कचरा, टायर या फिर बीनकर लाई गई लकड़ियों को जला ठंड से लड़ने की कोशिश करते नजर आए। सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन बेहाल होने लगा है। लोगों की नींद खुली तो घने कोहरे की चादर छाई हुई थी, बेहद ठंडे दिन मे हर किसी को जबरदस्त शीतलहर का सामना करना पड़ा, ठंड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

गरीबों को अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। ठंड अधिक होने की वजह से लोग देर तक बिस्तरों में दुबके रहे। दोपहर बारह बजे के बाद हल्की धूप निकली तब कहीं जाकर कुछ राहत मिली। शाम को सर्दी फिर से बढ़ गई। अब हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने लगी है। जिसके चलते हर किसी का बुरा हाल हो रहा है।

नूतन वर्ष से कड़ाके की सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ा, सर्द हवाएं चल रही थीं, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी हुई। जो भी सुबह घर से निकला वह सर्दी से बचाव का इंतजाम किए हुए था। राहगीरों व गरीबों को अलाव के सहारे ही ठंड दूर करना मजबूरी थी। बाजारों में दुकानदार तक अपनी दुकानों के बाहर लकड़ियां मंगाकर अलाव तापते हुए नजर आए। दोपहर तक धूप के दर्शन नहीं हुए। 12 बजे के बाद धूप निकली तक कहीं जाकर राहत मिल सकी।

शाम को फिर से सर्दी बढ़ गई जिसके चलते चौराहों पर अलाव जल गए।लगे हाथों बताते चले कि प्रशासन की और से जनवरी माह के प्रराम्भ होने के बाद भी अब तक गरीबों और मजलूमों को कंबल नही बांटे गए हैं। जिसे देख कह सकते हैं कि आसराविहीनों की और प्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन बना हुआ है। इस संबंध में दर्द पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से गरीबों मजदूरों के लिए कमरों की व्यवस्था की जा रही है जिन्हे सिगरेट बंटवा दिया जाएगा।

संस्कृत भाषा को मिले बढ़ावा

संस्कृत के विद्वान आचार्य स्वर्गीय श्री गिरजा प्रसाद सिरोड़ी जी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर ऋषिकेश स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय में संस्कृत छात्र सेवा समिति द्वारा उनकी मूर्ति का अनावरण और श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, “उत्तराखंड की पहचान संस्कृत भाषा से ही है ऐसे में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है।” तो वही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी संस्कृत भाषा को पूरी तरह से बढ़ावा देने की बात कही है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संस्कृत स्कूल खुलने चाहिए जिससे संस्कृत भाषा को ज्यादा बढ़ावा मिल सके.

जनता के हितों को ध्यान में रख कर होगा प्राधिकरण का गठनःकौशिक

0

रुद्रपुर, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित ऊधम सिंह नगर विकास प्राधिकरण की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला विकास प्राधिकरणों के गठन का मुख्य उद्देश्य सुनियोजित व व्यवस्थित तरीके से क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रों के विकास व जनता के हितों का ध्यान देते हुए ही प्राधिकरण का गठन किया गया है।

प्राधिकरणों को जो भी राजस्व प्राप्त होगा उसका उपयोग सम्बन्धित क्षेत्रों के विकास में खर्च किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी जमीनी स्तर पर जाकर प्राधिकरण के कार्यों एवं उद्देश्यों की पूरी जानकारी देने के साथ ही नक्शे स्वीकृत पास कराने व पूर्व प्लानिंग के साथ कार्य करने से होने वाले लाभों के विषय में भी जनता को जागरूक करने और जनता की प्रतिक्रिया लेने के निर्देश दिए।  उन्होंने नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों तथा विकास प्राधिकारण के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने तथा विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद का एक मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

घर से भागी तीन छात्राओं को रेलवे स्टेशन से लौटाया

0

देहरादून,  मां को पत्र लिखा और अपने-अपने घर छोड़कर मंगलवार को तीन छात्राएं भाग निकलीं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बिना रिजर्वेशन चढ़ने पर पुलिस को शक हुआ तो उन्हें पकड़ लिया।

एसओ जीआरपी दिनेश कुमार ने बताया कि, “देहरादून प्लेटफार्म संख्या तीन पर दिल्ली जाने के लिए खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस में तीन छात्राएं चढ़ीं। ट्रेन में बिना रिजर्वेशन चढ़ने का शक होने पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल ने महिला आरक्षी निर्मला और अनीता को साथ लेकर तीनों से पूछताछ की, तीनों छात्राएं घबरा गईं। ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं होने पर पुलिस ने तीनों से जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की। तीनों ने बताया कि वे अपने-अपने घर से स्कूल जाने के बहाने भागकर आई हैं।”

letter

तीनों छात्राओं ने बताया कि वे रोजगार की तलाश और अपने पैरों पर खड़े होने की उम्म्मीद से अपने-अपने घर एक-एक पत्र छोड़कर निकली थीं। पुलिस ने तीनों छात्राओं के परिजनों को थाना बुलाया और बच्चियों को उनके सुपुर्द कर दिया। इस दौरान छात्राओं के घर से उनका छोड़ा गया पत्र भी बरामद हो गया। रायपुर थाना क्षेत्र निवासी तीनों छात्राओं में एक की उम्र 16 वर्ष जबकि दो लड़कियां चौदह-14 वर्ष की हैं।

मुख्यमंत्री ने किया बायो-क्रश रिवर्स वेन्डिंग मशीन का शुभारम्भ

0
मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत बायो-क्रश रिवर्स वेन्डिंग मशीन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “स्वजल परियोजना एवं इलाहाबाद बैंक के सहयोग से स्थापित इस बायो-क्रश रिवर्स वेन्डिंग मशीन का उद्देश्य सचिवालय परिसर में प्लास्टिक बोतलों के उपयोग के पश्चात् उनका निस्तारण एवं रिसाइक्लिंग किया जाना है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “सचिवालय में विभागीय कार्यों के लिए जनता का आवगमन बना रहता है एवं कार्मिकों की संख्या भी अधिक है। इस रिवर्स वेन्डिंग मशीन के प्रयोग से लोगों के व्यवहार परिवर्तन के साथ ही इसका प्रभाव स्वच्छता के लिए बड़े स्तर पर पड़ेगा। उपयोग की गई प्लास्टिक बोतलों का उचित निस्तारण भी किया जा सकेगा।”
इसका शुभारम्भ सचिवालय में किया जा रहा है, जिससे सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखा जा सके, प्लास्टिक की बोतलों को लोग उपयोग करने के बाद खुले स्थान पर फेंक देते हैं, जिससे गंदगी फैलने व नालियों के चोक होने की संभावना बनी रहती है व पानी का निकास नहीं हो पाता है। प्लास्टिक की बोतलों को जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है। मशीन द्वारा प्लास्टिक की बोतलों के निस्तारण होने  से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा।
स्वजल परियोजना के निदेशक डाॅ. राघव लंगर ने जानकारी दी कि इस आर.वी.एम. द्वारा प्लास्टिक की बोतलों को क्रश कर प्लास्टिक फ्लैक्स के रूप में परिवर्तित किया जाता है। प्लास्टिक की बोतल को मशीन के अन्दर डालने पर सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा स्क्रीन पर अपना मोबाईल नम्बर डालने के पश्चात् धन्यवाद संदेश आयेगा। उन्होंने बताया कि इस रिवर्स वेन्डिंग मशीन में एक डिजिटन स्क्रीन लगी है। जिसको पेन ड्राइव के माध्यम से चलाया जायेगा तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।

गीता नगर क्षेत्र मे बंदरों का आतंक

0

ऋषिकेश, गीता नगर क्षेत्र में इन दिनों बंदरो ने आंतक मचा रखा हैं। अचानक बंदरो की फौज के आ धमकने से भगदड़ के चलते पिछले एक पखवाड़े में कई स्कूली बच्चें और महिलाएं चोटिल हो चुके हैं।

ऋषिकेश क्षेत्र में बंदरों के आंतक से लोग पहले ही परेशान थे। अब आईडीपीएल से सटे गीता नगर क्षेत्र में भी बंदरों ने लोगों को आंतकित करना शुरू कर दिया है। जाड़े के मौसम मे बंदरों के खौफ की वजह से घरों की छतों पर लोग धूप सेकने से भी घबराने लगें हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब तक तो बंदर छतों पर सूख रहे कपड़ों को ही निशाना बना रहे थे, लेकिन अब उन्होंने बेखौफ होकर घर के आंगन और कमरों तक घुसकर खाद्य सामग्री चट करना शुरू कर दिया है।

महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महासचिव मंयक रैवानी ने बंदरो के आंतक को लेकर वन विभाग से कारवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही वन विभाग की और से बंदरों पर नकेल कसने के लिए अभियान न चलाया गया जो मजबूरन उन्हें क्षेत्रवासियों के सहयोग से वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

डीएम के खिलाफ मुकदमा, धारा 144 पर न्यायालय की रोक

0

हरिद्वार, मातृ सदन में धारा 144 पर जिला न्यायालय ने रोक लगा दी है, मातृ सदन की ओर से डीएम व उनके गनर के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें मातृ सदन के ब्रह्मचारी दयानंद के 27 जनवरी को सीजेएम कोर्ट में बयान दर्ज होंगे।

एडीएम प्रशासन की ओर से बीते 29 दिसम्बर को मातृसदन के आसपास धारा 144 लागू की गई थी। मातृसदन के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने जिला जज की अदालत में एडीएम के नोटिस को चुनौती दी थी।  इस पर सुनवाई करते हुए जिला जज राजेंद्र सिंह ने एडीएम के धारा 144 के नोटिस पर स्टे दिया है, साथ ही एडीएम से तीन दिन में जवाब मांगा है। मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद की ओर से उनके अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने सीजेएम कोर्ट में डीएम दीपक रावत व उनके गनर के खिलाफ वाद दायर किया है।

विदित हो कि 25 दिसम्बर को महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित समारोह में ऋषिकुल सभागार में कार्यक्रम के दौरान आत्मबोधानंद ने डीएम दीपक रावत को सम्मान देने का विरोध किया था। तथा विरोध में पर्चें उछाले थे। इसके बाद आत्मबोधानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

मातृसदन ने जिलाधिकारी पर आत्मबोधानंद को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। मामले में अब सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया गया है। मातृ सदन के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में दायर वाद में 27 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। गंगा में खनन के खिलाफ मातृ सदन पिछले कई सालों से आंदोलन करता आ रहा है। 

सायरा बानों को है उम्मीद, जीतूंगी जंग

0

काशीपुर, ट्रीपल तलाक की जंग लडने वाली सायरा बानो को उम्मीद है कि राज्य सभा में भी ट्रीपल तलाक को लेकर बनने वाले नये कानून पर मुहर लगेगी और देश में ट्रीपल तलाक को लेकर नई क्रांति आयेगी। सायरा बानों से खास बातचीत करते हुए कहा कि लोक सभा में जिस तरह से पूर्ण बहुमत मिला है उम्मीद है कि राज्य सभा मे भी मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जरुर सभी साथ देंगे।

वहीं सायरा का परिवार पुरी बेसब्री से राज्य सभा के फैसले के इन्तजार में है। ट्रीपल तलाक का दर्द झेलने वाली सायरा ने अपने दर्द को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि अपनी ताकत बनाया और ट्रीपल तलाक के खिलाफ अपनी जंग शुरु की, शुरुवाती दौर में भले ही सायरा को दिक्कतों का सामना करना पडा मगर जब निचली अदालतों से सायरा को कोी मदद नहीं मिली तो आखिर सुप्रीम कोर्ट ने सायरा बानों की याचिका पर सुनवायी की और एक एतिहासिक निर्णय लिया, जिसके बाद केन्द्र सरकार ने भी सायरा बानो का साथ दिया और पुरजोर तरीके से मुस्लिम महिलाओं के दर्द मं सरीख होकर उनको धार्मिक कुरीतियों से उभारने का काम किया, वहीं ट्रीपल तलाक पर बनने जा रहे नये कानून पर जहां लोक सभा में मुहर लग गयी उसके बात राज्य सभा की परीक्षा अभी बाकि है जहां से पुरे परिवार को उम्मीद है कि सकारात्मक निर्णय सामने आयेगा, वहीं सायरा बानों का कहना है कि, “ट्रीपल तलाक से साथ ही उनकी जंग अभी जारी रहेगी और बहु विवाह के साथ ही हलाला जैसी कुप्रथा के खिलाफ भी वो अपनी लडाई जारी रखेंगी।”

 सायरा बानों फिलहाल निचली अदालत में अपने बच्चों को पाने के लिए भी लडाई लड रही है, जहां अभी तक सायरा को सफलता नहीं मिली है, सायरा ढाई साल से अपने बच्चों से दूर है और उनसे दूरी का गम भी उनके दिल में रोज चुभता है। लेकिन उन्हे देश की न्यापालिका और सरकार से पुरी उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा और उनके जैसी और भी कई महिलाओं को न्याय मिलेगा जो इस दर्द से जूझ रही हैं।

तीन गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद

0

गोपेश्वर, चमोली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध शराब बरामद की गई है। अभियुक्तों के पास कुल 216 बोतल और 96 पव्वे शराब के बरामद हुए है। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्णप्रयाग ने बद्रीनाथ हाईवे पर डाट पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा निवासी धर्मपाल की कार से 180 बोलत अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। थराली थाना पुलिस ने थराली के तलवाडी में धर्माराम के पास से 24 बोतल तथा कुराड गांव के पास से दिग्पालराम से 96 पव्वे तथा 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गये सभी अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।