Page 143

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

0

देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय की सभागार में दिनांक तीन मार्च कसे उप राष्ट्रपति भारत के जनपद देहरादून व पौड़ी गढ़वाल प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में एक वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित की गयी। कॉफ्रेंसिंग में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि उप राष्ट्रपति भारत के देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल के प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरु कर दी हैं इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं पौड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीजीपी ने वीवीआईपी रुट में हाथी बहुल्य क्षेत्र भी है जिसके लिये वन विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा हैलीपैड, वीवीआईपी फ्लीट, ट्रैफिक कंट्रोल, महिलाओं की चैकिंग के लिए महिला कर्मियों की तैनाती आदि को लेकर भी निर्देश दिए। कान्फ्रेंसिंग में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक दीपम सेठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक पुष्पक ज्योति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जगत राम जोशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आबकारी आयुक्त का किया घेराव

0

देहरादून। नाराज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुक्रवार को आबकारी मुख्यालय का घेराव करते हुए आयुक्त को हटाने की मांग की। इस दौरान परिषद की ओर से संयुक्त आबकारी आयुक्त टीके पंत को अपनी विभिन्न मांगों को एक ज्ञापन भी सौंपा।

शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वाहन भत्ते का तुरंत भुगतान,विभागीय ढांचा बनाने ,सब इंस्पेक्टरों से जाब चार्ज के अनुसार काम, शिथिलीकरण की सुविधा व 5,6 जनवरी को हुई डीपीसी के आदेश तुरंत जारी करने सहित महिला महिला कर्मचारियों के रात्रि ड्यूटी में वाहनों की सुविधा की मांग को लेकर आबकारी मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान आबकारी आयुक्त के ना मिलने पर कर्मचारी भड़क गए। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त वी षणमुगम ज्यादातर सचिवालय में ही रहते हैं। ऐसे में विभाग में तमाम काम अटके हुए हैं। कर्मचारियों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। उन्होंने वी षणमुगम को हटाकर किसी विभागीय अधिकारी को आयुक्त बनाने की मांग की। उनका कहना है कि उप आयुक्त कार्मिक एसके कांबोज को किसी फाइल या काम की जानकारी नहीं दी जा रही। जिससे विभाग में ना तो डीपीसी हो पा रही है, ना कर्मचारियों के ट्रांसफर हो पा रहे हैं। परिषद की ओर से मांगे माने जाने के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया गया है।
इस मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि 27 फरवरी को कृषि निदेशक और महिला एवं बाल विकास निदेशक का घेराव किया जाएगा। इसके बाद लगातार जहां जहां कर्मचारियों को वाहन भत्ता काटा गया है वहां घेराव किया जाएगा।
घेराव में प्रदेश महामंत्री प्रदीप कोहली, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर त्रिपाठी,शक्ति प्रसाद भट्ट,चौधरी ओमवीर सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।

आम वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही केंद्र सरकार: स्मृति इरानी

0

पिथौरागढ़। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृती इरानी ने केन्द्र सरकार की कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के हित में केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं जिसका लोगों को लाभ मिलने लगा है।
शुक्रवार को सीमांत बसंतोत्सव के तहत यहां सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सद्भाव सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए यह बातें कही। इस मौके पर सीमांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, उपाध्यक्ष ललित पंत, संयोजक राकेश देवलाल,ललित शौर्य ने स्वागतर किया। इस मौके पर उन्होंने सीमांत सेवा फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के सभी वर्गों के हितों के लिए काम कर रही है केन्द्र सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं जिसका लोग फायदा उठा रहे है। उन्होंने आने वाले दिनों में योजनाओं का और लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश ही नही विश्व में भारत का नौम रौशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि कहा कि केन्द्र की सरकार ने गांव, गरीब और किसान को अपने विकास का केन्द्र बना कार्य कर रहे है। सरकार के कार्यों का असर सभी क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है।
इस मौके पर केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र सैन्य बाहुल्य है। यहां के लोगों ने हमेशा राष्ट्र के हित में अपना योगदान दिया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने आकाशवाणी अल्मोड़ा और चंपावत के एफएम ट्रांसमीटरों का शिलान्यास किया। उन्होंने अल्मोड़ा के लिए 1 और 5 किलोवाट के दो एफएम ट्रांसमीटर और चम्पावत के लिए 1 किलोवाट के ट्रांसमीटर का शिलान्यास किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एफएम ट्रांसमीटर के लग जाने के बाद अल्मोड़ा व चंपावत के लोग मुंबई व अन्य एफएम सेंटरों के कार्यक्रम सीधे सुन पाएंगे। मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर,भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र वल्दिया, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह महर, महामंत्री गिरीश जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।

डीएवी शिक्षक संघ चुनाव में हंगामा, धांधली का लगाया आरोप

0

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में शिक्षक संघ चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। आलम यह रहा कि शाम को परिणामों की घोषणा के बाद भी देर रात तक हंगामा चलता रहा। संघ चुनाव में प्रत्याशी पद के उम्मीदवारों ने चुनाव के बाद मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रि-इलेक्शन की मांग की।

डीएवी पीजी कालेज शिक्षक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. यूएस राणा विजयी रहे। डा. राणा को 75 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ. अशोक श्रीवास्तव को 49 मत पर समझौता करना पड़ा। वहीं, उपाध्यक्ष पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहां एक ओर डॉ. सुनील कुमार ने 62 वोट हासिल किए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्रतिद्वंद्वी डॉ. सविता रावत के खाते में 61 वोट पड़े।

सह सचिव पद पर चार वोट का रहा अंतर
सचिव पद पर डॉ. राजेश कुमार को 66 जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ. पारुल दीक्षित को 59 वोट। सह सचिव पद पर भी चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पद पर डॉ. हरिओम शंकर 63 मत पाकर विजयी हुए, जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ. रश्मि त्यागी रावत ने महज चार वोट से पीछे रहते हुए 61 मत प्राप्त किए। ग्रूटा प्रतिनिधि पद पर डॉ. अखिलेश चंद्र बाजपेयी को 55, डॉ. अंजू बाली पांडेय को 47, डॉ. अनुपमा सक्सेना को 76 व डा. मृदुला सेंगर को 62 वोट प्राप्त हुए। कार्यकारिणी में डॉ. नैना श्रीवास्तव, डॉ. दीपेंद्र निगम, डॉ. झरना बैनर्जी, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. निशा वालिया, डॉ. पुनित सक्सेना, डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डॉ. रवि शरण दीक्षित, डॉ. सुमन त्रिपाठी, डॉ. प्रगति बडथ्वाल, डॉ. मोनिशा सक्सेना, डॉ. सुंदर सिंह व डॉ. सुमन लता पांडे निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रक्रिया में धांधली का लगाया आरोप
शुक्रवार को चुनाव के दौरान शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। चुनाव में उम्मीदवारी कर रहे शिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए रि-इलेक्शन की मांग की। दरअसल, उपाध्यक्ष पद पर महज एक वोट के अंतर से हार होने पर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी डॉ. सविता ने चुनाव में धांधली का अरोप भी लगाया। पूरा मामला एक वोट के इनवैलिड होने के चलते शुरू हुआ। एक वोट पर मतदाता ने डॉ. सविता के नाम पर सही और प्रतिद्वंदी डा. सुनील के नाम पर क्रॉस का निशान लगाया हुआ था। जिसके चलते चुनाव समिति ने वोट को कैंसिल करार दिया। उस वक्त तो कोई विरोध देखने को नहीं मिला, लेकिन महज एक वोट का अंतर हार में होने के बाद कैंसिल हुई वोट का मुद्दा तूल पकड़ गया। हंगामा इस कदर भड़का कि शिक्षकों के चुनाव में भी कॉलेज में पुलिस फोर्स तैनात करने की नौबत आन पड़ी। देर रात तक दोनों पक्ष आमने सामने रहे। रि-इलेक्शन की मांग को लेकर अड़े रहे।

चार वोट पर सह सचिव पद पर हंगामा
दूसरी ओर सह सचिव पद पर भी महज चार वोट के जीत हार के अंतार को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सह सचिव पद पर भी चुनाव में कड़ा मुकाबला होने के बाद महज चार वोट के अंतर से हारने वाली प्रतिद्वंद्वी डॉ. रश्मि त्यागी रावत ने आराप लगाया कि मतों की गिनती में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में मतों में हेरफेर किया गया है। मामले में देर रात तक शिक्षकों ने दो गुटों में बंटकर जकर हंगामा किया।

फैसला होने तक ठटे रहने का एलान
शिक्षक देर रात तक चुनाव के परिणामों में धांधली की बात पर अड़े रहे। शिक्षकों ने चुनाव अधिकारी डॉ. पीएस नेगी से चुनाव को दोबारा कराए जाने की मांग की। लेकिन, चुनाव अधिकारी ने साफ इनकार कर दिया। जिसके चलते शिक्षकों का हंगामा बढ़ता चला गया। मौके पर पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा। सीओ जया बलूनी भी देर रात तक कॉलेज में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए शिक्षकों को समझाने का प्रयास करती रही। लेकिन बात नहीं बनी। बाद में उम्मीदवार शिक्षकों ने चुनाव पर्यवेक्षक डा. हर्षवर्धन पंत से चुनाव में रि-काउंटिंग को लेकर अंतिम फैसला करने की मांग की। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई भी फैसला नहीं हुआ। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

समाज में विकास के लिए इंटरनेट की भूमिका महत्वपूर्ण : यशपाल

0

भीमताल। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इंटरनेट आज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ज्ञान, संवाद का संप्रेक्षण में अपेक्षित गति आ चुकी है। इसलिए ऐसे क्रांती को उत्तराखण्ड जैसे राज्य में पर्यावरण, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में इसका उपयोग कर हम समाज के उत्थान में सहभागी बन सकते हैं।

शुक्रवार को भीमताल के बिड़ला संस्थान व उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान देहरादून के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घान अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने य व्यक्त किए। इस मौके पर मंत्री के अलावा निदेशक डा. बीएस विष्ट मौजूद थे।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि संचार क्रांति के युग में मानव लगातार नई ऊंचाई को छू रहा है। समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए उपयोग कर हम इसका सार्थक उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश विदेश से पहुंचे वैज्ञानिकों के ज्ञान का उत्तराखंड को बहुमूल्य लाभ मिलेगा। बिड़ला संस्थान व यूसर्क की पहल की मंत्री ने सराहना की।

बिड़ला के निदेशक डा. बीएस विष्ट ने कहा कि सेमीनार का विषय इंटरनेट आफ थिंग्स स्मार्ट यूजेजे एंड इनोवेशन रखा गया है। उन्होंने आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा के उप निदेशक डा. कमल पांडे, नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश नेगी, डा. आषुतोष भट्ट, अमेरिका से आई प्रो. मारिया गांजा, आस्ट्रेलिया प्रो. आरके डी, एमएम मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी विवि के कुलपति डा. एसएन सिह, रुहेल खंड विवि के विनय रिसीवाल, देव संस्कृति विवि हरिद्वार के अभय सक्सेनै, द्वारा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रो. आरके सिंह, डा. एमके शर्मा, डा. जितेंद्र पांडे, डा. देवाजीत शर्मा, डा. एचसी पांडे, अध्यक्ष नगर पालिका भीमताल राजेश नेगी सहित अनेक वैज्ञानिक मौजूद थे। 

थराली विधायक मगनलाल को अस्पताल देखने पहुंचे सीएम और विधानसभा अध्यक्ष

0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई नेता थराली विधायक मगनलाल शाह की तबीयत बिगड़ने पर उनका हाल जानने शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे।
थराली विधायक मगनलाल शाह फेफड़ों में संक्रमण के चलते जौलीग्रांट अस्पताल में 19 फरवरी से भर्ती हैं। शुक्रवार सुबह विधायक मगन लाल शाह की तबीयत अचानक खराब होने के चलते उन्हें आनन-फानन में आईसीयू में दाखिल करना पड़ा। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भी साथ रहे।
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि डॉक्टर उन्हें देख रहे हैं, अगर उन्हें हायर सेंटर भेजने की जरूरत होगी तो वह भी किया जाएगा। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर उन्हें हायर सेंटर भेजने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें वेदांता ले जाया जा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि विधायक मदन लाल शाह के उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए। विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थराली के विधायक मदन लाल शाह को उचित उपचार के लिए कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए भी चर्चा की। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

क्यों रोका पुलिस ने रूसी पर्यटकों को राफ्टिंग करने से

0

(पिथौरागढ़) धारचूला पुलिस ने गुरुवार को दो रूसी नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वो काली नदी में राफ्टिंग औऱ क्याकिंग के लिये जा रहे थे। काली नदी भारत और नेपाल के बीच से बहती है औऱ इसलिये सामरिक दृष्टि से संवेदनशील भी है। हांलाकि पूछताछ के बाद पुलिस ने इन रूसी नागरिकों को छोड़ दिया।

एसपी पिथौरागढ़ अजय जोशी के मुताबिक  “जानकारी मिली थी कि तीन रूसी नागरिकों का दल जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल थी वो त्वाघाट में काली नदी में क्याकिंग के लिये जा रहे हैं। इसके चलते हमने एसएसबी को सूचना दी और उन्हे 7 किमी पहले खौतिला में रोक लिया गया।”

प्रारंभिक जांच के बाद इन्हे एसएसबी के हवाले कर दिया गया। जोशी के मुताबिक इन लोगों ेक पास सरयू नदी में क्याकिंग के इज़ाजत थी काली नदी में नही।

 

बद्रीनाथ के “प्रसाद” ने कैसे बदली किसानों की तकदीर

0

देहरादून,उत्तराखंड सरकार ने हैस्को के सहयोग से बनने वाले खास किस्म के प्रसाद के माध्यम से सूबे के काश्तकारों और स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोगों के जीवन में क्रांतिकारी आर्थिक बदलाव लाने का प्रयास शुरू किया है। इसमें मुख्य मेहनत किसानों और स्वयं सहायता समूहों की होगी। उन्हें तकनीकी जानकारी हैस्को और आर्थिक सहयोग सरकार देगी। प्रसाद निर्माण कार्यक्रम में लगने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा भी सरकार का होगा।

उत्तराखंड के किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को लेकर यह विचार वर्तमान मुख्यमंत्री के कृषि मंत्रित्व कार्यकाल में प्रारंभ हुआ था जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस प्रसाद में रिंगाल की टोकरी, पत्थर की मूर्ति, चौलाई, कुट्टू, मंडुवा, झंगोरा आदि पर्वतीय उत्पादों का प्रयोग होगा, इन्हें शुद्ध देसी घी में प्रसाद के रूप में तैयार किया जाएगा।

self help group

इसी प्रकार के तैयार प्रसाद को बदरीनाथ धाम में गोविंद सिंह द्वारा बेचा गया, जिन्होंने 19 लाख का प्रसाद बेचा। इस प्रसाद में 10 लाख रु. की लागत आई और 9 लाख रु. उन्हें बचत के रूप में मिल गए। इसी प्रकार का अभिनव प्रयोग उत्तराखंड के सभी प्रमुख 625 मंदिरों में किया जाएगा, जिसमें इन उत्पादों और प्रसाद की ब्रांडिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि जिस प्रकार वैष्णोदेवी का प्रसाद एक ब्रांड के रूप में पूरे देश में जाता है, ऐसा ही प्रसाद उत्तराखंड में भी होगा।

आंकड़े देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3 करोड़ 15 लाख श्रद्धालु प्रतिवर्ष आते हैं, जो हमारी जनसंख्या का तीन गुना हैं। इनमें से केवल 80 लाख यात्रियों को लक्षित किया जाएगा और उन्हें यह प्रसाद बेचा जाएगा। अनुमानित रूप से यदि 100 रुपये का प्रसाद एक व्यक्ति खरीदे तो 80 करोड़ की राशि हमारे किसानों को आय के रूप में मिलती है, जिससे उनकी आमदनी दुगनी तो होगी ही, जीवन स्तर भी ऊंचा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे हमारे किसानों को उत्पादों के उचित मूल्य मिलेंगे और उनकी आय बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 625 मंदिरों में चार स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जा सकता है। एक स्वयं सहायता समूह में 10 महिलाएं होती है। इस प्रकार 40 महिलाओं को एक मंदिर से रोजगार मिलेगा। इनमें किसानों के उत्पाद खरीदने, निर्माण करने, विपणन करने आदि के कार्य इन सहायता समूहों द्वारा किए जाएंगे। इसके साथ ही साथ प्रसाद की पैकिंग तथा उसमें लगने वाले सामान भी हमें आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे आठ अनाज इस प्रसाद के लिए महत्वपूर्ण है, जिनमें मंडुवा और झंगोरा आदि शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “इस प्रसाद के निर्माण में हैस्को तकनीकी सहयोग देगी और सरकार सहयोग करेगी। कुछ क्षेत्रों में जहां इस प्रसाद का विरोध हो रहा है वहां दुकानों का प्रबंध कराना सरकार की जिम्मेदारी होगी। कंडी का कच्चा माल यहीं का होगा, जिसका पूरा लाभ प्रदेश को होगा।” हैस्को के प्रमुख पद्मश्री अनिल जोशी का कहना है कि, “सरकार और हैस्को इनको तकनीकी और विशेषज्ञ जानकारी देंगे ताकि इन स्वयं सहायता समूहों तथा उत्तराखंड के बाशिंदों के लिए यह प्रयास वरदान साबित हो सके।” 

गेल इण्डियन स्पीड स्टार के तीसरे सत्र का समापन

0

नई दिल्ली,  देश भर में परीक्षणों के दौर से गुज़रने के बाद गेल इण्डियन स्पीडस्टार के तीसरे संस्करण का समापन यहां त्यागराज खेल परिसर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। तीसरे संस्करण में देश भर से चुन कर आए 243 प्रतिभागियों ने मुकाबला किया। जिसमें 10 युवाओं को चुना गया। ये 10 विजेता पिछले दो सत्र में चुने गए 14 एथलीटों के एलीट ग्रुप से जुड़ेंगे। ये 14 एथलीट जमैका के किंगस्टन के प्रतिष्ठित रेसर्स ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग ले रहे हैं। ये क्लब उसेन बोल्ट और योहन ब्लैक जैसे दिग्गज धावकों का ट्रेनिंग मैदान रहा है।

इस संस्करण के लिए 120 नोडल ज़िलों और इनसे जुड़े 600 ज़िलों में ट्रायल लिए गए, जिसमें विशेष रूप से देश के दूर-दराज के इलाकों, आदिवासी बेल्ट एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों पर ध्यान दिया गया। ट्रायल में 1,40000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 3500 छात्रों ने राज्य स्तर के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया जिसका आयोजन 20 स्थलों पर किया गया। इनमें से 243 बच्चों ने राष्ट्रीय फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

समापन समारोह में खेल एवं युवा मामलों के माननीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य दिग्गजों में गेल (इण्डिया) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी सी त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य पी.टी. उषा, श्रीराम सिंह शेखावट, ओलम्पिक खिलाड़ी रचिता मिस्त्री, अनुराधा बिस्वाल तथा एशियाई एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता कविता राउत शामिल थे।

इण्डियन स्पीड स्टार- एनवायसीएस गेल रफ्तार के पहले संस्करण में 10 राज्यों के 53 ज़िलों में शुरूआती ट्रायल किए गए, जिसमें 26,000 बच्चों ने हिस्सा लिया और फिनाले में विभिन्न श्रेणियों में इनमें से 9 बच्चों को चुना गया। दूसरे संस्करण की शुरूआत 107 ज़िलों में ट्रायल के साथ हुई, जिसमें 1,13,478 बच्चों ने हिस्सा लिया तथा 7 बच्चों को आगे प्रशिक्षण के लिए चुना गया। जिन्हें एक इंटरनेशनल और दो घरेलू प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने का मौका मिला। पिछले संस्करण के विजेता शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे रियो ओलम्पिक्स- 2016, एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, उडीसा-2017, विश्व स्कूल गेम्स, नैनसी, फ्रांस-2017, विश्व यूथ चैम्पियनशिप, केन्या- 2017, यूथ काॅमनवेल्थ गेम्स, बहमास- 2017, खेलो इण्डिया 2018 आदि में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें से कई खिलाड़ी तो अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिकाॅर्ड बनाकर अपना लोहा मनवा चुके हैं।

मोदी, सुषमा से मिले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

0

नई दिल्ली, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई। ट्रूडो-मोदी के बीच भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को लेकर शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई। इससे पहले ट्रूडो ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार ने बताया कि भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ट्रूडो-मोदी के बीच भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात हुई। दोनों ही नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने की जरूरत पर बल दिया। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई इस मुलाकात में भारत-कनाडा के बीच वाणिज्य, निवेश, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, स्टार्ट-अप, विज्ञान एवं तकनीकी, रक्षा, पर्यटन एवं लोगों से लोगों के संपर्क को लेकर बात हुई।

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों के बीच बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। ट्रूडो-स्वराज के बीच भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने और राजनयिक स्तर पर एक-दूसरे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग करने को लेकर बात हुई।

इससे पहले शुक्रवार सुबह कनाडा के प्रधानमंत्री के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार का औपचारिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगवानी की। कनाडा पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। औपचारिक स्वागत के बाद ट्रूडो की पत्नी और बच्चों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो सपरिवार भारत यात्रा पर हैं। वे 17 फरवरी से 24 फरवरी तक भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुंबई, अहमदाबाद, अमृतसर, आगरा और दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।