हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने श्रीजूना अखाड़ा पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से 2019 के प्रयाग में होने वाला अर्द्धकुंभ और 2021 के हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने 16 मार्च को प्रयाग में होने वाली परिषद की बैठक में फर्जी बाबाओं के खिलाफ शिंकजा कसने के लिए वार्तालाप किया। परिषद की बैठक के लिए आह्वान करते हुए कहा कि सभी अखाड़ों के संत 16 मार्च की होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में अधिक से अधिक से भाग लें ताकि देश में फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके उन्हें हटाया जा सके। जो धर्म के नाम का उपहास उड़ाकर संतों के नाम को बदनाम कर रहे हैं। नरेन्द्र गिरि ने कहा कि अब राममंदिर को लेकर देश के संत-समाज को एकजुट होना होगा। तभी 2019 में श्रीराम लला मंदिर का निर्माण संभव होगा। सभी धर्माचार्यों से विचार-विमर्श करके और कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण की तिथि घोषित की जा सकती है। मंदिर मसले को लेकर सभी धर्मगुरु चिन्तित हैं और विश्व हिन्दू परिषद व कई हिन्दू संगठन राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी चिन्तित हैं। आशा है कि 2019 में अर्द्धकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में सभी संत महापुरुषों के सानिध्य में श्रीराम लला के मंदिर की निर्माण की तिथि तय हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को देखते हुए फैसला राम मंदिर के निर्माण के हक में लेंगे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि अर्द्धकुंभ और महाकुंभ मेला संत महापुरुषों के आशीर्वाद से सकुशल सम्पन्न होंगे। हमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पूरी उम्मीद है कि वह कुंभ महापर्वों पर हमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगें।
गंगा तट पर शुरु हुआ ’’दि समिट आॅफ साॅल्यूसन्स-2018’
जल्द शुरु होने वाला है कपिल शर्मा का नया शो
कपिल शर्मा के चाहने वालों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. कपिल हंसी के ठहाके, मस्ती और धमाल के साथ के बार फिर हाज़िर है। सोनी टीवी पर जल्द ही शुरु होने वाला कपिल शर्मा का नया शो, फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा। सूत्रों के मुताबिक ये एक गेम शो है।
2017 कपिल के लिए काफी बुरा रहा. सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा होने के बाद अच्छा खासा शो द कपिल शर्मा शो बंद हो गया।कपिल की फिल्म फिरंगी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई,जिसका असर कपिल की हेल्थ पर पड़ा। वो लंबे डिप्रेशन मे चले गए,लोगो ने बहुत उम्मीद की डॉ गुलाटी और कपिल की जोड़ी को फिर से एक साथ हो। लेकिन अफसोस ये हो न सका
अब कपिल शर्मा अपने दम पर शो लेकर आ रहें है। ट्रेलर में कपिल अकेले ही नज़र आ रहें है,जहां अक्सर दूसरों की खोचड़ी उड़ाने वाले कपिल अपने हालातों के पर ही चुटकी ले रहें है।
माना जा रहा कि शो 25 मार्च से शुरु होगा सुपर डांसर के ग्रैंड फिनाले के बाद। लोगों की ज़िदंगियों में हास्य का फ्लेवर डालने की कोशिश कितनी रंग लाती है इसका इंतज़ार सभी को है।
लोकसभा चुनाव में सभी ईवीएम में होगा वीवीपैट
रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ ईवीएम में वीवी पैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) के प्रयोग के बाद अब इसे हर ईवीएम में लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली में 12 मार्च को एक दिवसीय कार्यशाला होने जा रही है। नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए अपने प्रदेश से इस कार्यशाला के लिए दो अधिकारियों का चयन किया गया है। पौड़ी गढ़वाल से जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा खान और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ऊधमसिंहनगर से कनिष्ठ सहायक नीरज शाह इसमें शामिल होंगे।
चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर लगी ईवीएम में वीवी पैट का इस्तेमाल किया था। इससे वोट देने वाले को तत्काल यह पता लग जाता है कि उसने किसको और किस पार्टी को वोट दिया। उसका वोट सही है या गलत, इसका पता भी लग जाता है।
पिछले विधानसभा चुनाव में इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खत्म हुआ। अब केंद्रीय चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव में हर ईवीएम में वीवी पैट लगाने की योजना बना रहा है। इसी के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अपने प्रदेश से चयनित नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे और फिर यहां आकर प्रशिक्षण देंगे भी।
अपर जिलाधिकारी वित्त ( ऊधमसिंहनगर) प्रताप सिंह शाह का कहना है कि हमारे जिले से एक कर्मचारी के कार्यशाला में शामिल होने का पत्र मिला है। अनुमति दे दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का यह कर्मचारी कार्यशाला में शामिल होने के बाद यहां प्रशिक्षण देगा।
हावड़ा दून साढ़े दस घंटे पहुंची लेट, लिंक, दून-हावड़ा रीशेडयूल
देहरादून। राजधानी देहरादून से लंबी दूरी की गई गाड़ियां अपने तय समय से शुक्रवार को साढे दस घंटे लेट पहुंची। इस कारण दून-हावड़ा व काठगोदाम एक्सप्रेस को रीशेडयूल किया गया। इससे यात्रियों व उसके परिजनों का परेशानी उठानी पड़ी।
स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून-हावड़ा एक्सप्रेस अपने तय समय 7:35 से साढ़े दस घंटे की देरी से पहुंची, जिस कारण दून हावड़ा एक्सप्रेस को रीशेडयूल किया गया है। अब यह ट्रेन रात्री आठ बजे के बदले देर रात्री 23:10 मिनट पर रवाना होगी। वहीं, इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस अपने तय समय से आठ देरी लेट होने से 10:55 के स्थान पर देर रात्री एक बजे दून गाठगोदाम चलेगी, जबकि वारणासी प्रतिदिन चलने वाली जनता एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई तो, वहीं नई दिल्ली से देहरादून चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 50 मिनट लेट आई। दिल्ली-रोहिला सराय से चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब रही, जबकि उज्जैनी सहित अन्य बाकी गाड़ियां समय से दून पहुंची।
करतार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेने तय समय से लेट पहुंची। इस कारण देहरादून से दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि अन्य गाड़ियां समय से रवाना किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना रोकने की कवायद तेज
हरिद्वार। सड़कों पर बाइक चलाने के दौरान स्टंट करने पर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। हरिद्वार पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू कर रही है।
शुक्रवार को एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शहरवासियों को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिये सख्त कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है। रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, एसपी यातायात टीसी मंजूनाथ, सीओ सदर एएसपी रचिता जुयाल व जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य फोकस जनपदवासियों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर रहा। एसएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जनपद में अतिक्रमण मुख्य समस्या है। इसको दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा बाइक पर स्टंट करने वाले और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के निर्देशों के बाद जनपद के थानों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। सीपीयू भी अभियान को सफल बनाने में जुट गई है।
पेयजल निगम का अधिशासी अभियंता निलंबित
देहरादून। शासन ने देहरादून नगर के अन्तर्गत मोथरावाला में एसटीपी निर्माण में आबद्ध ठेकेदार को भुगतान के लिए इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता, दून शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून को नौ लाख रुपये रिश्वत दिए जाने के स्टिंग वाले समाचार एवं पेयजल मंत्री के आवास के ओवरहैड टैंक में पांच छेद शीर्षक वाले समाचार के दृष्टिगत प्रथम दृष्ट्या दोषी इमरान अहमद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
शासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दोनो प्रकरणों में इमरान अहमद अधिशासी अभियन्ता दून शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून, भ्रष्टाचार का दुराचरण करने एवं कार्य सम्पादन में शिथिलता बरतने के दोषी प्रतीत होते हैं, जिसकी विस्तृत जांच में पुष्टि होने की दशा में उन्हें दीर्घ दण्ड दिए जाने की पूर्ण संभावना है। निलम्बन अवधि में इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता को मुख्य अभियन्ता (गढ़वाल), उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, पौड़ी गढ़वाल के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
ओमान में हार्ट अटैक से मरे टिहरी के युवक के शव के लिए भटक रहे परिजन
ऋषिकेश। घर से रोजगार की तलाश में ओमान गए टिहरी जिले के घनसाली के दूरस्थ गांव जाखण निवासी युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसका शव को लेने के लिए तीन दिन से ऋषिकेश में परिजन भटक रहे हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार टिहरी जिले के रहने वाले 35 वर्षीय सुंदर सिंह ओमान के मस्कट शहर में एक कम्पनी में नौकरी करने गए थे। उसकी मौत 5 मार्च को रात 11:00 बजे दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। मौत के 80 घण्टों बाद भी परिजन शव को पाने के लिए ऋषिकेश मे भटक रहे है, मृतक सुन्दर सिंह टिहरी जिले के घनसाली के दूरस्त गांव जखाणा के रहने वाले हैं। कम्पनी ने परिजनों को सुन्दर सिंह की हार्ट अटैक से मौत की सूचना दी थी और 7 मार्च तक शव का पीएम करवाने के बाद दिल्ली एयरर्पोट में भेजने का वादा किया था। इसके बाद सुन्दर सिंह के परिजन 20 ग्रामीणों के साथ गांव से दिल्ली के लिए रवाना हो गए ताकि शव मिलने के बाद हरिद्वार में शव का अन्तिम संस्कार किया जा सके। ग्रामीण अपने गांव से ऋषिकेश पहुचे हैं। मृतक सुंदर सिंह के भाई भगवान सिंह राणा ने बताया कि जिस कंपनी में उनका भाई काम करता था। कम्पनी ने दूरभाष पर आठ तारीख को शव भेजने की बात कही थी, लेकिन अब कम्पनी ने फिलहाल कुछ दिनों तक शव को भेजने में असमर्थता जताई है, मृतक सुन्दर सिंह के परिजनों सहित करीब 20 ग्रामीण अपने गांव से 250 किमी दूर ऋषिकेश में ही दर-दर भटकने को मजबूर है, वही सुन्दर सिंह की मां-बाप, पत्नी और बच्चों का गांव में रो-रो कर बुरा हाल हैय़ अब थक हार कर अब ग्रामीणों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।
अब बाबा के ज़िम्मे है इस सरकारी गार्डन का उद्धार
ऋषिकेश- उत्तराखंड के भविष्य के लिए जड़ी बूटी आर्थिक तस्वीर में बदलाव का अहम हिस्सा बन सकती है जिस से आने वाले समय में एक बड़ा रोजगार और बाज़ार उत्तराखंड के लिए तैयार हो रहा है ऋषिकेश के सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन में कई तरह के जड़ी बूटी वाले पोधो की नर्सरी लगा कर इन्हें संरक्षित किया जा रहा है और वन विभाग इसकी देखरेख कर रहा है लेकिन बीते कई सालों से हर्बल गार्डन की उपेक्षा के चलते यहां रोकी गई बेशकीमती जड़ी बूटियां नष्ट हो गई और देखरेख के अभाव में यह हर्बल गार्डन उजाड़ सा होता चला गया एक बार फिर इस हर्बल गार्डन को दोबारा नए रूप रंग में स्थापित करने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और इसमें सहयोग मिला है बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के पतंजलि आयुर्वेद का, वन मंत्री हरक सिंह रावत और आचार्य बालकृष्ण ने हर्बल गार्डन पहुंचकर यहां की जड़ी बूटियों का जायजा लिया डॉ हरक सिंह रावत ने बताया कि इस हर्बल गार्डन को एक बार फिर स्थापित करने के लिए पतंजलि से सहयोग लिया जा रहा है जो यहां जीवनदायिनी जड़ी बूटियों को उग आएगा और इसकी मार्केटिंग में भी सहयोग जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड में जड़ी बूटियों का एक बेहतर बाजार स्थापित हो सकेगा
वही पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच वार्ता हुई है और पतंजलि चाहता है कि यह हर्बल गार्डन पूर्ण रूप से विकसित किया जाए जिसके लिए आपसी सहमति हमारी बन चुकी है और जल्द ही यहां पर हर्बल टिश्यू लैब को बना कर यहां हिमालय की जड़ी बूटियों को उगाए जाएगा जिससे आयुर्वेद में इन जड़ी बूटियों का प्रयोग करके एक नई दिशा में काम शुरू किया जाएगा वन मंत्री हरक सिंह रावत के अनुसार पतंजलि योगपीठ हर्बल के क्षेत्र में अनुसंधान से लेकर उत्पादन तक सभी कार्य कर उन्हें व्यापार से जुड़ने का प्रयास कर रहा है लिहाजा सरकार ने निर्णय लिया है कि वह पतंजलि योगपीठ को हर्बल गार्डन के प्रबंधन की जिम्मेदारी देगी जबकि निगरानी वन विभाग के पास रहेगी पतंजलि योगपीठ गार्डन में जड़ी बूटियों के बीज तैयार करेगा जो किसानों को भेजे जाएंगे और इस पैदावार को पतंजलि योगपीठ ही खरीदेगा जिससे काश्तकारों की आमदनी में इजाफा होगा और आयुर्वेद के शोधार्थियों को भी हर्बल गार्डन के तौर पर एक उपयुक्त स्थान मिलेगा
क्यों पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग
राज्यभर में मतदाता सूचियों में हुई भारी गड़बडी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त को दिए ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नगर निगम क्षेत्र देहरादून सहित राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर एक समयबद्ध कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों को तैयार करने के बाद इन सूचियों का प्रकाशन किया गया है। आम आदमी के निरीक्षण के लिए अधिकांश निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का प्रदर्शन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिस कारण यह पता करना संभव नहीं हो पा रहा है कि मतदाता सूची में कितने नाम सही हैं, कितने नाम गलत हैं या कितने लोगों के नाम दर्ज होने से छूट गये हैं। प्रदेशभर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई निकाय क्षेत्रों में ऐसे बहुत सारे मतदाताओं जो वहां पर लम्बे समय से निवास कर रहे हैं या नये मतदाता के रूप में जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना है, के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गये हैं।
कांग्रेसजनों ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयेाग की जिम्मेदारी है कि निकाय क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो ताकि वे मतदान मे भागीदार हो सकें, इसके लिए आयोग के स्तर पर सदैव पारदर्शी प्रयास भी किये जाते रहे हैं। यदि उत्तराखण्ड राज्य के नगर निकाय चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल नहीं होते हैं तो वे अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जायेंगे इसलिए मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से पहले मतदाता सूचियों में सभी मतदाताओं के नाम शामिल किया जाना न्याय के हित में होगा।
कांग्रेस पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि राज्य के 42 निकाय क्षेत्रों के सीमा विस्तार को देखते हुए तथा सभी मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिले इस हेतु उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने तथा आपत्तियों की सही तरीके से सुनवाई के लिए मतदाता सूची के पुनर्गठन हेतु एक माह का समय बढ़ाया जाय।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पीसीसी सदस्य राजेश चमोली, प्रदेश सचिव आजाद अली, भरत शर्मा, बसन्त पन्त, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष सुलेमान अली, अनुसूचित जाति के सह अध्यक्ष जय सिंह गौतम, अनिल सिंह आदि शामिल थे।