देवभूमि में कौन है रजनी कांत का पावर हाउस

0
1462

फिल्म इंडस्ट्री के सुपर हीरो, भगवान, रजनी कांत,हर कोई जानना चाहता है आखिरकार थलैवा रजनी कांत को कहां से मिलती वो पावर,तो आज राज़ खुल ही गया..

रजनी कांत का पावर हाउस है, ऋषिकेश, शीशम झाड़ी में स्थित एक आश्रम में,इसलिए किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले रजनीकांत अपने गुरू ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती का आर्शीवाद ज़रूर लेतें हैं।रजनी कांत जल्द ही राजनैतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं,इसलिए 13 मार्च को वो देवभूमि आ रहे हैं और कुछ दिन यहां योग और ध्यान से मन स्थिर करने के बाद राजनीति में कदम रखेंगे।

इस आश्रम में विश्वास रखने वाली वो अकेली हस्ती नहीं,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी अकसर यहां आते हैं। मोदी के आध्यत्मिक गुरू भी दयानंद सरस्वती थे,जो दो साल पहले वो शरीर त्याग चुकें हैं।