पहाड़ी संगीत और माॅर्डन डांस का ये वीडियो मचा रहा है धूम

0
6218

सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह एक सच हैं। एक 20 साल का लड़का बिना किसी ट्रेनिंग,कोचिंग या क्लास के केवल टीवा और यूट्यूब के विडियो देखकर इतना अच्छा डांस कर सकता है कि वह डांस इंडिया डांस और डांस प्लस जैसे शो के आॅडिशन क्लियर कर ले।

ऐसा ही एक डांसर है 20 साल का अनूप परमार। भारत के आखिरी गांव माणा(बद्रीनाथ) का रहने वाला अनूप यूं तो फ्रीस्टाईल डांसिंग करता है।लेकिन हाल ही में अनूप ने अपना ”गढ़वाली गाना मेरी गाजिणा” का विडियो बनाया और उसको यूट्यूब पर डाला है।इन गाने के डांस मूव्स देखकर आप नहीं कह सकते कि यह बिना ट्रेनिंग का डांसर हैं।

anoop parmar

अनूप से हुई न्यूजपोस्ट टीम की बातचीत में अनूप ने बताया कि ”वह हमेशा से डांस करना चाहते थे और दुनिया के बेस्ट डांसर लेस टिव्ंनस को अपनी प्रेरणा मानते हैं”।अनूप बताते हैं कि ‘मुझे डांस सीखने के लिए यूट्यूब एक माध्यम मिला मैं उसमें डांस के बारे में जब भी सर्च करता तो हर बार लेस टिव्नस दिखते,फिर धीरे-धीरे मैं उनके डांसिंग एटिट्यूड को सीखता गया और अपने स्टेप खुद बनाता गया’।अनूप कहते हैं कि ”मैं भविष्य में अपने गांव माणा को अपने डांस के माध्यम से लोगों के बीच मशहूर करना चाहता हूं क्योंकि माणा एक ऐसा गांव जिसके बारे में शायद अभी भी लोगों को ज्यादा पता नहीं होगा,ऐसे में अगर मैं अपने स्तर पर अपने गांव और अपने राज्य उत्तराखंड के लिए कुछ कर पाउं तो इससे बड़ी उपलब्धि मेरे लिए कुछ नहीं होगी”।

आज से 5 साल पहले अनूप ने डांस इंडिया डांस शो देखकर अपना हूनर पहचाना।पहले उन्होंने अपने घरवालों से डांस क्लास ज्वाईन करने की बात कहीं लेकिन घर वालों के मना करने पर वह टीवी में डांस के अलग-अलग शो देखकर डांस सीखने लगे। खुद डांस करने के साथ-साथ वह अपने ही गांव के दो और बच्चों को भी डांस सिखाते हैं।अनूप कहते हैं कि ”मैं खुद इतना परफेक्ट नहीं हूं कि किसी को सीखा सकूं लेकिन यह इन दोनों बच्चों में भी डांस को लेकर जुनून हैं,इसलिए मैं इन्हें डांस सिखाता हूं”।अनूप बताते हैं कि ”भले ही पहले मेरा परिवार मुझे मेरे डांस में सपोर्ट नहीं करता था लेकिन मेरी काबलियत देखकर आज मेरा परिवार और मेरे दोस्त सब मुझे सर्पोट करते हैं”।

आज अनूप खुद अपने डांस मूव्स और अपने स्टेप बनाते हैं और उसे लोगों तक पहुंचाते हैं।अनूप का मानना है कि ”एक छोटी सी जगह से कुछ अलग करना अपने आप में बड़ी बात हैं लेकिन तब तक संर्घष करते रहेंगे जब तक उन्हें उनका मुकाम नहीं मिलता”।टीम न्यूज़पोस्ट की तरफ से अनूप को आने वाली सभी चुनौतियों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

यहां देखें अनूप और उनके स्टूडेंट अर्पित का डंस विडियोः