इलाज के लिए तय करनी पड़ रही 28 किमी की दूरी

0
706

चकराता/विकासनगर। राजकीय एलोपेथिक अस्पताल मयरावना में तैनात स्टॉफ बीते एक सप्ताह से गायब हैं। अस्पताल पर ताला लटका हुआ है। लोगों को इलाज के लिए 28 किमी दूर चकराता और विकासनगर की दौड़ लगानी पड़ रही है।

अस्पताल में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय की तैनाती की गई है। लेकिन तीनों ही बीते एक सपताह से गायब हैं। लोगों का कहना है कि अस्पताल पाटी, रावना, बुरास्वा, शिरबा, बगोती, टुंगरोली, मैपावटा, बेहमू, कोल्हा, डेरिया, कोटुवा, घण्ता गांव समेत 14 गांव का केंद्र बिंदु हैं। क्षेत्र में अस्पताल के सिवाए कोई दूसरा प्राइवेट और सरकार अस्पताल नहीं है। ऐसे में चिकित्सक और फार्मासिस्ट न होने से लोगों को अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण केशरदास, टीकाराम, दौलत रावत, सरदार सिंह, मेहर सिंह आदि का कहना है कि डॉक्टर और अन्य स्टॉफ मनमर्जी से अस्पताल में आते हैं। जिसके चलते लोगों को अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोई उच्चाधिकारी कभी अस्पताल का निरीक्षण भी नहीं करते।
सीएमओ डॉ. वाईएस थपलियाल ने कहा कि मामले में संबंधित डॉक्टरों और स्टॉफ का स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। ड्यूटी में हीलाहवाली बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।