खटीमा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मध्येनजर भारत-नेपाल सीमा सीज कर दी गयी है। साथ ही सतर्कता बढ़ाते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए है। पुलिस, एसएसबी एवं खुफिया एजेंसियां सीमा क्षेत्र पर कड़ी निगाह रखे है। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने के साथ ही वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर नेपाल सीमा सील कर दी गयी है। पूरे सीमा क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने गश्त बढ़ा दी है। सीमांत क्षेत्र में स्थित जंगलों में लगातार कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गुप्तचर एजेंसियों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
नेपाल को जाने वाले बनबसा व मेलाघाट क्षेत्र के मार्गो पर कड़ी निगरानी की जा रही है। एसएसबी के साथ ही पुलिस-प्रशासन सभी मार्गो पर संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।






















































