जनपद के लक्सर के खानपुर में भाजयुमो की तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल और मारपीट के मामले में लक्सर पुलिस ने खानपुर विधायक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की ओर से पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य समेत छह से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल व मारपीट हो गई थी। इस मामले में जिला पंचायत सदस्य रजनीश कुमार की ओर से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर हत्या की साजिश रचने और विधायक समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। विधायक समर्थकों की ओर से जिला पचांयत सदस्य व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।
वहीं, जिला पंचायत सदस्य व भाजयुमो खानपुर मंडल अध्यक्ष रजनीश की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनकी हत्या की साजिश की। इसी को लेकर विधायक समर्थकों जितेंद्र, ओमकार, जंगी व पदम सिंह ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की।
आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जितेन्द्र, ओमकार, जंगी तथा पदम सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह आजाद की ओर से पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि वह तिरंगा यात्रा में शामिल होने आया था। जहां आरोपी रजनीश ने उनके साथ गाली गलौज व साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
आरोप लगाया कि गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इसी दौरान गले से सोने की चेन भी खींच ली गई। बीच बचाव करने आए उसके साथियों के साथ भी रजनीश व उनके साथियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी रजनीश, रफल सिंह निवासी तुगलपुर, तथा मांगेराम तीन नामजद व तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खानपुर थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।






















































