डीएवी में एबीवीपी लगातार 11वीं बार, महासचिव पर आर्यन

    0
    527

    डीएवी पीजी कॉलेज में लगातार 11वीं बार एबीवीपी डायनामाइट की गूंज सुनाई दी। हालांकि, इस बार छात्र संघ चुनाव एक तरफा दिखाई नहीं दिया। मतगणना के दौरान मतों के कम अंतर ने प्रत्याशियों की सांसे हर सेकेंड अटकाए रखीं लेकिन मतगणना पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा के साथ ही एबीवीपी खेमे में जश्न का माहौल बन गया। भारी बारिश के बीच समर्थकों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया।

    35 वोट से बना 11 साल लगातार जीत का रिकॉर्ड
    कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने 11 बार लगातार जीत हासिल कर अपना रिकॉर्ड कायम रखा। हालांकि, जहां दो साल पिछले रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल हुई थी, बीते साल महज 10 वोटों के साथ यह अंतर कम देखा गया। वहीं, इस साल अंतर केवल 35 वोटों का रहा। एबीवीपी के शुभम सिमल्टी ने 1346 वोट हासिल कर प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के विकास नेगी को 35 वोट से मात दी। विकास को 1311 वोट प्राप्त हुए थे।

    शानदार जीत के साथ महासचिव पर लौटा आर्यन
    छात्र संघ महासचिव पद की बात करें तो लगातार आठ साल जीत के बाद बहते साल हार का मुंह देखने वाले आर्यन संगठन ने इस बार शानदार वापसी की। आर्यन संगठन के आकाश गौड़ ने 1263 वोट हासिल कर प्रतिद्वंदी सत्यम शिवम ग्रुप के अरविंद चौहान को रिकॉर्ड 344 वोटों से मात दी। अरविंद को 919 वोट प्राप्त हुए। जीत के बाद संगठन में जोश और जश्न का माहौल रहा।
    विकास ग्रुप के नवीन बने विवि प्रतिनिधि
    विकास ग्रुप ने बीते साल की तरह इस बार भी जीत का सिलसिला जारी रखा। यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव (यूआर) यानि विवि प्रतिनिधि पद पर संगठन के नवीन नेगी ने 1007 वोट हासिल कर प्रतिद्वंदी मोनिका को 153 वोटों से पराजित किया। मानिका को 854 वोट ही मिल पाई। वहीं वाइस प्रेसीडेंट यानि उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर ग्रुप के हिमांशु नेगी ने शानदार 1745 वोटा प्राप्त कर जीत दर्ज की। उन्होंने प्रतिद्वांदी शिवानी को 507 वोटों से मात दी। ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर आयुषी सेमवाल ने 952 वोट हासिल कर जीत हासिल की। वहीं, ट्रेजरार यानि कोषाध्यक्ष पद पर आर्यन संगठन के अजय कुमार ने 1080 वोट प्राप्त कर विजय पताका लहराया। छात्रा प्रतिनिधि पद पर प्रिंयका ने 1255 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। इसके अलावा छात्र प्रतिनिधि विज्ञान में सतीश नौटियाल, कॉमर्स प्रतिनिधि में विपिन पंत और व्यवसायिक कोर्स प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक को निर्विरोध चुना गया।
    52.44 प्रतिशत थे मतदाता
    चुनाव के दौरान सभी पदों के लिए 6879 मतदाताओं में से 52.44 प्रतिशत यानि 3608मतदाताओं ने ही वोट किया था। वोटिंग 7 पदों के लिए की गई। शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में करीब सुबह साढ़े आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। शुरूआती दौर में मतगणना एनएसयूआई का पलड़ा भारी करती चली गई। लेकिन दो राउंड के बाद तस्वीर बदल गई। इसके बाद एबीवीपी ने लगातार लीड बनाते हुए जीत हासिल कर ली। परिणामों की घोषणा होते ही कॉलेज के अंदर और बाहर जश्न का माहौल बन गया। परिणामों के बाद विजयी प्रत्याशियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जिसके बाद प्रत्याशियों ने अपनी जीत की खुशी रंग अबीर गुलाल के बीच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई।
    इस बार नहीं दिखा नारी शक्ति का जलवा
    बीते साल जहां 9 पदों में चार पर छात्राओं ने बाजी मारी थी, वहीं इस साल छात्रा प्रतयाशियों का जलवा फीका रहा। इस बार सात बड़े पदों में महासचिव पद पर डिंपल शैली, उपाध्यक्ष पद पर शिवानी और यूआर पद पर मोनिका चुनाव का रुख अपनी ओर करने में नाकाम रही। तीनों पदों पर प्रतिद्वंदी छात्र प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की।
    जमकर हुआ नोटा का उपयोग
    छात्र संघ चुनाव में भले ही प्रतयाशियों ने अपना तन मन और धन झौंका हुआ था। लेकिन, इसके बाद भी सैंकड़ों ऐसे छात्र थे जिन्होंने प्रतयाशियों को सिरे से नकारते हुए जमकर नन आॅफ दी अबव यानि नोटा का उपयोग किया। आलम यह रहा कि कई पदों पर तो नोटा का आंकड़ा 600 से भी अधिक रहा। यहां अध्यक्ष पद पर 37, उपाध्यक्ष पद पर 126, महासचिव पद पर 28, सह सचिव पद पर 604, कोषाध्यक्ष के लिए 615, यूआर पर 236 और छात्रा प्रतिनिधि पद के लिए सबसे ज्यादा 658 छात्र-छात्राओं ने नोटा का विकल्प चुना।
    सीसीटीवी की नजर में रहा चुनाव
    कॉलेज में शुक्रवार को हुई मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई। कॉलेज में बैडमिंटन हॉली में मतगणना स्थल बनाया गया था। स्थल को पूरी तरह से कैमरों की निगरानी में रखा गया। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. डीके त्यागी ने बताया कि सभी कैमरे लगातार मतगणना पर नजर रखे हुए थे।
    परिणामों के नजरिए से चुनाव
    पद विनर वोट प्रतिद्वंदी वोट
    प्रेसीडेंट शुभम सिमल्टी 1346 विकास नेगी 1311
    वाइस प्रेसीडेंट हिमांशु नेगी 1745 शिवानी 1238
    सेक्रेटरी आकाश गौड़ 1263 अरविंद चौहान 919
    ज्वाइंट सेक्रेटरी आयुषी सेमवाल 952 दीपिका रावत 806
    टे्रजरार अजय कुमार 1080 नितेश रावत 693
    यूआर नवीन नेगी 1007 मोनिका 854
    यूजीआर (छात्रा) प्रियंका 1255 काजल 1158
    यूजीआर कॉमर्स विपिन पंत – – निर्विरोध
    यूजीआर साइंस सतीश नौटियाल – – निर्विरोध
    यूजीआर प्रोफेशनल कोर्स अभिषेक – – निर्विरोध
    यूजीआर आर्ट्स कोई नामांकन नहीं
    पीजी रिप्रेजेंटेटिव कोई नामांकन नहीं