शराबियों के चंगुल से युवती को जान बचाकर पड़ा भागना

0
361
Representational image
हरिद्वार,  सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने और युवतियों पर फब्तियां कसने के चलते महिलाओं और युवतियों का जगजीतपुर लक्सर मार्ग से निकलना दुश्वार हो गया है। हद तो तब हो गई जब एक युवती को शोर मचाते हुए शराबियों के चंगुल से जान बचाकर भागना पड़ा।
यह घटना कनखल क्षेत्र की है, एक युवती जगजीतपुर की ओर से लक्सर मार्ग की ओर जा रही थी। इसी दौरान शराब ठेके के पास खड़े कुछ युवकों ने स्कूटी सवार युवती को रोकने का प्रयास किया। युवती जोर से चिल्लाई और रफ्तार तेज कर भाग निकली, मौके की नजाकत देख युवक भी वहां से खिसक गए।
उल्लेखनीय है कि जगजीतपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही शराब का ठेका है। यहां सुबह से ही शराबियों का जमावड़ा होने लगता है। यह सिलसिला देर रात तक चलता है। शाम ढलते ही हालात और बुरे हो जाते हैं। सड़क का किनारा मयखाने में तब्दील हो जाता है। पुलिस भी वहां से बिना कोई कार्रवाई किए खिसक लेने में ही भलाई समझती है। आसपास के छोटे दुकानदार भी शराबियों के जमावड़े से परेशान हैं।
शराब पीने के बाद आपसी मारपीट भी होती है। जगजीतपुर चौकी में रोजाना कोई न कोई मामला आता है। पुलिस शराबियों को डांट-फटकार कर घर तो भेज देती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल संजीदा नहीं है। इस ठेके के चारों तरह कई नामी गिरामी पब्लिक स्कूल भी हैं। यहां रोज हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं।
क्षेत्रवासियों की समस्या और बच्चों को देखते हुए स्कूल संचालकों की गुुहार पर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद, शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी महाराज और आसपास की कॉलोनी के लोगों ने आंदोलन तक किया। संत और जनता ने तंबू लगाकर धरना-प्रदर्शन भी किया, लेकिन सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंगी।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि, “जनता की सुरक्षा करना पुलिस का उत्तरदायित्व है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाएगा। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।”