मुख्यमंत्री ने सात करोड़ 64 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण 

0
403
देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कालूवाला देहरादून में सिंचाई विभाग की सात करोड़ 64 लाख 20 हजार कुल लागत की दो योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए वीर शहीदों की स्मृति में शहीद द्वार बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए और इसके सकारात्मक परिणाम आज हमारे सामने हैं। उन्होंने कालूवाला मंदिर के समीप खाली जमीन पर पार्क के निर्माण और कालूवाला क्षेत्र के लिए प्रवेश स्थल पर वीर शहीदों की स्मृति में शहीद द्वार बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने नथुवावाला-बालावाला-मियांवाला नहर सेवा मार्ग का जीर्णोद्धार, सांकरी नहर का पुनरोद्धार, धूड़ वाला नहर का पुनरोद्धार, राजीव नगर केशवपुरी बस्ती, सौंग नदी से बाढ़ सुरक्षा का कार्य, सीपैट संस्थान की सुरक्षा का कार्य, कालूवाला क्षेत्र में सिंचाई के लिए नलकूप निर्माण, कालूवाला में आंतरिक सड़कों के निर्माण करने की घोषणा की।
लोकार्पित योजनाओं में चार करोड़ 94 लाख 58 हजार की लागत के बड़ोवाला नहर का पुनरोद्धार एवं दो करोड़ 69 लाख 63 हजार की लागत का जौलीग्रांट नहर के हेड का विस्तारिकरण और पुनरोद्धार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आईं 14 हजार शिकायतें
रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 बनाया गया है। किसी भी समस्या के लिए इस हेल्पलाइन पर कॉल किया जा सकता है। 23 फरवरी को शुरू हुई सीएम हेल्पलाइन पर अब तक 14 हजार शिकायतें आई हैं, जिनमें से सात हजार शिकायतों का समाधान हुआ है।
फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर दे सकते हैं सुझाव 
मुख्यमंत्री ने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर tsrawatbjp आईडी पर अपने सुझाव दे सकते हैं। जनता के सुझाव विकास एवं कई योजनाओं को बनाने में उपयोगी हैं। जन सुझावों के आधार पर राज्य में थानों के लिए निधि बनाने का सुझाव आया है। थानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए थाना निधि बनाई गई जो काफी कारगर साबित हुई है।
दो वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा हर्रावाला अस्पताल 
रावत ने बताया कि हर्रावाला में 300 बेड का जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल खोला जा रहा है, जो लगभग दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। रानीपोखरी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बन रही है। जौलाग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। कुंआवाला (हर्रावाला) में कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर खोला जा रहा। इसमें प्रतिवर्ष 1500 भर्तियां होंगी।
फिल्म शूटिंग के लिए डेस्टिनेशन बन रहा उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड फिल्म की शूटिंग के लिए डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। पिछले ढाई साल में उत्तराखण्ड में 200 से अधिक छोटी और बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी। सूर्यधार, सौंग और मलढ़ूग परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से देहरादून को पूर्ण ग्रेविटी का पानी उपलब्ध होगा।
पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 600 करोड़ की सोलर योजना 
पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 600 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट सोलर पैनल के माध्यम से सोलर इनर्जी के लिए योजना लाई गई है। इस और आगे बढ़ाया जाएगा। पांच मेगावाट तक के प्रोजक्ट चाहे वे सोलर के हों या हाइड्रो के हों, उत्तराखण्ड के निवासियों के लिए रिजर्व किए गए हैं।