भारी मात्रा में नशे की गोलियां व इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
931
हल्द्वानी,  पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को भारी मात्रा में नशीली दवाईयों व इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से कुल 24552 नशीली गोलियां व 3200 इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार टीपीनगर चौकी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने देवलचैड़ रामपुर रोड में एक स्कूटर से भारी मात्रा में नशे की गोलियां व इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान देवलचैड़ प्रधान जीवाली गली रामपुर रोड निवासी चेतन मदान के रूप में हुई।
मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि, “आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि वह नशीली दवाईयां व इंजेक्शन बिड़ला स्कूल, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, दुर्गा सिटी व कपिल काॅम्पलेक्स में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा ग्राफिक्स एरा भीमताल व इंजीनियरिंग काॅलेज द्वाराहाट आदि में विभिन्न माध्यमों से सप्लाई करता है।”
आरोपित ने बताया कि पूर्व में वह करीब 6-7 वर्ष तक नगर के प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोरों में काम चुका है। जहां नशीली दवाईयों की जानकारी होने पर उसने लाईन नंबर आठ बनभूलपुरा में श्याम मेडिकोज के नाम से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जिससे उसके काफी ग्राहक बन गये। इसके बाद उसने वर्ष 2018 में मेडिकल स्टोर बंद कर दिया और नशीली दवाईयों की सप्लाई विभिन्न स्थानों पर करने लगा।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त स्कूटर को सीज कर दिया गया है।