शहर की भीड़ से बाहर जाएगी दून की कलेक्ट्रेट

0
781

राजधानी देहरादून में यातायात व्यवस्था बेहतर करने और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जल्द ही कलेक्ट्रेट को भीड़भाड़ वाले इलाके से हटाकर बाहर ले जाया जाएगा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसे लेकर योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश सरकार के अतिक्रमण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अतिक्रमण हटाने हेतु बनाई गई छह टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून को स्वच्छ-साफ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बेहतर दिशा दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक अतिक्रमण अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला है क्योंकि सरकार की कार्रवाई निष्पक्ष ढंग से की गई। मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर को शहर से बाहर ले जाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि रिस्पना बस अड्डे को कुछ आगे किया जाए ताकि जाम की स्थिति से बचा जाए।

मंत्री ने कहा कि डीएम, एसएसपी के साथ एक सप्ताह के भीतर औचक निरीक्षण कर इसकी रूपरेखा तय की जाएगी। अतिक्रमण अभियान के तहत मंत्री कौशिक के निर्देशानुसार ने रिस्पना चैाक से प्रिंस चौक, कोर्ट चौक, त्यागी रोड, कचहरी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने पांच सितम्बर को आयोजित होने वाली बैठक से पहले विभागों को कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए।