अधिकारियों के थोड़े से योगदान से बच्चों का संवरेगा भविष्य : मंगेश

0
417
रुद्रप्रयाग के  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि अधिकारियों के थोड़े से योगदान से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल और जीवन परिवर्तन हो सकता है। सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक धीमीगति से सीखने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें हर महीने कठिन विषयों का निदानात्मक शिक्षण प्रदान करेंगे।
जिला कार्यालय सभागार में शुक्रवार काे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए 116 प्राथमिक विद्यालयों में संचालित होने वाले प्रोजेक्ट आंकलन के लिए बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोद लिए गए 116 विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा तीन, चार एवं पांच के विद्यार्थियों का विषयवार आंकलन प्रश्नावली को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा द्वारा विकसित किया गया है। यह एनसीईआरटी और एससीईआरटी के मासिक पाठ्क्रम पर आधारित है और गणित, अंग्रेजी व पर्यावरणीय अध्ययन विषयों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रश्न-पत्र में तीनों विषयों से दस-दस बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और बच्चों का ई-रिपोर्ट कार्ड बनेगा। इसका उद्देश्य आंकलन प्रश्नावली के माध्यम से जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के वास्तविक शैक्षिक प्रगति की जानकारी होना है।
प्रोजेक्ट आंकलन के तहत हर माह जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा गोद लिये विद्यालय में परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से पूर्व जाकर अपनी देखरेख में परीक्षा को सम्पन्न करवाया जायेगा।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चौहान, प्राचार्य डायट सुधीर सिंह असवाल, एस डी एम जखोली एन एस नगन्याल आदि अधिकारी उपस्थित थे।