‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ योजना को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

0
825

रूद्रपुर,’मेरा गांव-मेरा गौरव’ योजना के संबंध में डीएम ने कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य, सहकारिता व जीबी पन्त विश्व विद्यालय के डायरेक्टर्स एवं प्रोफेसर्स के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि मेरा गाॅव-मेरा गौरव योजना केन्द्रीय कृषि मन्त्री के निर्देशन में संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में जिला प्रशासन, कृषि विश्व विद्यालय तथा कृषि एवं सम्बन्धित विभाग समवन्य बनाकर कार्य करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर कृषकों को जागरूक करेंगे।

जिलाधिकारी ने वैज्ञानिकों, अधिकारियों व कर्मचारियों से इच्छा के अनुसार कार्य करने को कहा ताकि किये जाने वाले कार्य धरातल पर दिखायी दे सकें। उन्होंने कहा कि छोटी जोत के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि के साथ साथ इण्टीग्रेटेड फार्मिंग पर अधिक जोर दिया जाये ताकि कृषक मत्स्य, डेयरी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, व अन्य साधनों से अपनी आय बढ़ा सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी 27 न्याय पंचायतों में जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा साथ ही इसी क्रम में पन्तनगर विश्व विद्यालय के डीन स्तर के व वरिष्ठ वैज्ञानिकों को भी सभी न्याय पंचायतों में नोडल अधिकारी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन व विश्व विद्यालय के नोडल अधिकारी आपसी सामन्जस्य रखते हुए हर न्याय पंचायत की कार्य योजना प्रस्तुत करेंगे साथ ही उसको धरातल पर लाने हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषकों को उन्नतशील बीजों, आधुनिक यंत्रों व नवीनतम कृषि तकनीकि की जानकारी देने के साथ साथ माह में कम से कम दो बार न्याय पंचायतों में सहभागिता से जागरूक करेंगे।