डीएम ने सड़क हादसों की मजिस्टीरियल जांच के दिए आदेश 

0
416
गोपेश्वर,  चमोली की जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने दो सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं, कर्णप्रयाग के उप जिला मजिस्ट्रेट को दोनों हादसों की जांच सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि चार जून को बदरीनाथ की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस कालेश्वर डाटपुलिया के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इसमें चालक सहित 28 यात्री घायल हो गये थे। ये सभी यात्री, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार आदि स्थानों के रहने वाले थे। इन सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में हुआ था।
इसके बाद तीन जुलाई की घटना में राजकीय इंटर कालेज लंगासू में कक्षा 12 वीं की छात्रा रश्मि स्कूल की छूट्टी होने के बाद स्कूटी से घर देवली बगड आ रही थी। लंगासू के समीप डाटपुलिया के पास वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। चिकित्सालय ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया था।
जांच अधिकारी और उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग देवानन्द ने बताया कि इन दुर्घटनाओं के संबंध में कोई भी व्यक्ति साक्ष्य या जानकारी प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह इसकी सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में 15 दिनों के भीतर उनके कार्यालय या न्यायालय कर्णप्रयाग में स्वयं उपस्थित होकर या डाक से शपथ पत्र के माध्यम से दे सकता है।