जिलाधिकारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,मांगी रिपोर्ट

0
1356
Dm almora inspection in hospital

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल से बाहर की दवाईयां लिखे जाने पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

जिलाधिकारी ने अस्पताल के डॉक्टरों को मरीजों के पर्चे में अस्पताल की दवाएं व जेनेरिक दवाईयां लिखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से खाने, साफ-सफाई एवं दवाईयों के बारे में जानकारी ली। कुछ मरीजों को दवाईंया बाहर से लिखे जाने पर उन्होंने डॉक्टरों व अधिकारियों से इसका कारण पूछा।
डीएम को मरीजों ने बताया कि डॉक्टर अधिकांश दवा बाजार से लिख रहे हैं। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. आरसी पंत से मामले की रिपोर्ट भेजने को कहा। किचन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर आरओ लगाने व मसालों को बंद डिब्बो में रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में खराब पड़े नल को दुरुस्त कराने को भी कहा।
फिजियोथैरपी कक्ष एवं एनआरसी सेंटर के संचालन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा। अस्पताल में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के डिस्प्ले बोर्ड को ठीक करने समेत कई अन्य दिशा-निर्देश भी अस्पताल प्रशासन को दिए गए। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, जगदीश चंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।