‘आप’ जीती तो उत्तराखंड को बनाएंगे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी : मनीष सिसोदिया

0
280
मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवाा को अपने हरिद्वार दौरे पर रहे। देर शाम हरिद्वार के कनखल पहुंचे मनीष सिसोदिया ने जगतगुरु आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। हरिद्वार पहुंचे मनीष सिसोदिया ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा भी किया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीसरे नंबर का आकलन आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में भी किया जाता था मगर दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को स्वीकार किया और वहां पर भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की जीत हुई। उत्तराखंड की जनता का आम आदमी पार्टी को भरपूर सहयोग मिल रहा है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों के बीच से निकली हुई पार्टी है, इसलिए 30 दिन बाद आम आदमी पार्टी आपको पहले नंबर पर दिखाई देगी। उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम को सराहा जा रहा है।ईमानदारी से काम करने वालों के साथ जनता खड़ी है।

हरिद्वार दौरे को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह हरिद्वार के कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम में शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वर आश्रम महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने को लेकर शंकराचार्य राजराजेश्वर आश्रम से विचार विमर्श किया गया है। अगर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जीती, तो उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा।