श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 29 को होगी तय

0
411
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि टिहरी राजदरबार नरेन्द्र नगर में 29 जनवरी बुधवार बसंत पंचमी के अवसर पर विधि-विधान पूर्वक पंचांग गणना के अनुसार तय की जायेगी। इसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश )यात्रा का दिन भी निर्धारित किया जायेगा। यह जानकारी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने शनिवार को दी।
डा. गौड़ ने बताया कि 29 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से नरेन्द्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजपुरोहित एवं आचार्य गण पंचांग गणना कर विधि-विधान से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि एवं मुहुर्त घोषित करेंगे। इसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी निश्चित हो जायेगी।
इस अवसर पर महाराजा मनुजयेंद्र शाह,रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्रृजा कुमारी सहित रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं सदस्यगण, मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, पं संपूर्णानंद जोशी, डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के प्रतिनिधि हरीश डिमरी राकेश डिमरी, भाष्कर डिमरी, आशुतोष डिमरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण समारोह में मौजूद रहेंगे।