जज्बे को सलामः खाना भी और ड्यूटी भी, पूरी मुस्तैदी के साथ

0
383
ड्यूटी
कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक ओर लाॅक डाउन के कारण सभी दुकाने बंद है। लोगों अपने घरों में रह कर संक्रमण से बचाव कर रहे है। वहीं, पुलिस के जवान इस लाॅक डाउन में बिना किसी खौफ के अपनी ड्यूटी पर जुटे है। यहां तक कि घर से लाया हुआ खाना भी सड़क के किनारे खड़े-खडे़ खा रहे हैं और ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे है।
चमोली जिला मुख्यालय समेत सभी नगर निकायों में नौ मई तक के लिए लाॅक डाउन किया गया है, जिसके चलते सभी दुकाने बंद हैं। होटल लाॅज तो पूरी तरह से बंद है। ऐसे में नगर में बेवजह लोगों की आवाजाही न हो  इसके लिए नगर के हर चौराहे व तिराहे पर पुलिस कर्मी तैनात किये है ताकि लोगों को जागरूक कर बेवजह  घरों बाहर न आने से रोंके।
ऐसे ही एक पुलिस के एएसआई हिम्मत पोखरियाल जिनकी तैनाती चमोली बाईपास मोटर मार्ग पर है। तेज बारीश के चलते एक दुकान की  छत के नीचे खड़े होकर कुर्सी पर भोजन रखकर खड़े-खड़े खा रहे है और इधर-उधर निगाह भी घूमाते जा रहे है कि उनके खाने के कारण कोई व्यवधान भी न हो इसका भी पूरा ध्यान रख रहे है।