मिसाल: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही मशरूम गर्ल दिव्या रावत

0
839

देहरादून, प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल रंग ला रही है। प्रदेश में युवाओं को कुशल बनाकर उन्हें प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाने का काम जहां सरकारी तौर पर हो रहा है, वहीं मशरूम गर्ल के नाम से प्रख्यात दिव्या रावत लगातार कई समूह में आए युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बना रही है। मशरूम गर्ल दिव्या का कहना है कि युवाओं व महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना ही उनका लक्ष्य है, जिससे युवा पलायन न करके आत्मनिर्भर बन सके।

उत्तराखण्ड में पलायन एक बड़ी समस्या है। इस समस्या से निपटने के लिए जहां सरकार ने पलायन आयोग बनाया है, वहीं स्वयंसेवी संगठनों से भी आग्रह किया है कि वह इस समस्या को गंभीरता से लें। इसी क्रम में मशरूम गर्ल के नाम से विख्यात दिव्या रावत ने पलायन रोकने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इन दिनों युवाओं को क्लास रूम में प्रशिक्षण के बाद वो खुद हाथ की कार्यशाला आउटडोर प्रशिक्षण के माध्यम से पानी से भरी जगह में उतर कर युवाओं के साथ मौज मस्ती के साथ उन्हें प्रशिक्षित कर रही हैं, जिससे युवा अच्छे तरीके से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने उन क्षेत्रों को चुना है, जहां मशरूम उत्पादन अच्छी तरह हो सके।

देहरादून को अपना कार्यक्षेत्र बना चुकी दिव्या रावत पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को इस संदर्भ में प्रशिक्षित कर रही है ताकि वह भी स्वरोजगार में प्रवीण होकर औरों को दीक्षित कर सके।