कांग्रेसियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0
436
ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय में पिछले छह महीनों से रेबीज के इंजेक्शन नहीं हैं। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक जाटव एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी ने किया। ज्ञापन में कहा गया कि आगामी 17 जुलाई से विख्यात नीलकंठ कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है।
इसके मद्देनजर अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। यहां तक कि डॉक्टर और अन्य स्टाफ की भी लम्बे समय से कमी है। रेबीज का इंजेक्शन न होने से रोज-रोज गांव से आने वाले मरीजों को बाजार से महंगी दरों पर इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अस्पताल में साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है।