मदर्स डे पर मुख्यमंत्री ने भी किया अपनी मां को याद

0
790

(देहरादून) ‘‘मदर्स डे‘‘ पर आप सभी माताओं को सादर नमन और ढेर सारी शुभकामनाएं, आप सभी पूरी दुनिया के लिए सामाजिक और पारवारिक रिश्तों की महत्वपूर्ण धुरी है और आपके बिना ये पूरा का पूरा संसार अधूरा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व मातृ दिवस पर अपने संदेश में कहा कि माता ही जीवन का आधार है।

रावत ने इस मौके पर अपनी माता स्व. श्रीमती बोद्धा देवी का याद करते हुए कहा कि “जिस प्रकार प्रत्येक मां द्वारा अपनी सबसे छोटी संतान पर सबसे अधिक प्यार लुटाया जाता है, उसी प्रकार परिवार का सबसे छोटा सदस्य होने के कारण मुझे भी सबसे अधिक प्यार प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें पठन पाठन हेतु कहीं जाना पड़ा हो या सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में भाग लेने की इच्छा जताई, उनके माता-पिता ने हमेशा उनका उत्साहवर्धन किया। 

सीएम ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते….रमंते तत्र देवता‘‘ अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहीँ पर देवताओं का वास होता है। जन्म से लेकर मृत्यु तक के जीवन में महिलाएं हमारे सामाजिक जीवन के हर पहलू का आधार है उनके बिना हम कभी भी पूर्ण नहीं हो सकते, उनके बेहतर भविष्य के लिए हमें उनका वर्तमान संवारना होगा इसलिए बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, समृद्धि और उनके सशक्तिकरण के लिए हम अभी से सार्थक कदम उठा रहे है।

सीएम ने कहा कि हमारा प्रदेश तीलू रौतेली, रामी बौराणी और गौरा देवी महान नारियों का प्रदेश है, यहाँ की महिलाओं को क्या सम्मान मिलना चाहिए यह अच्छी तरह से जानता भी हूं और समझता भी हूं। इसलिए हमारी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए देवभोग प्रसाद योजना शुरू की, बद्रीनाथ के 3 महिला समूहों ने सिर्फ 2 महीनों में 19 लाख रुपये का प्रसाद बेचा और 9 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।