चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच हेल्थ एटीएम से होगी

0
172
Representational image: Health camp

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने पूरे उत्तराखंड में लगाए जाने वाले हेल्प एटीएम की श्रृंखला में ऋषिकेश को भी 2 हेल्थ एटीएम प्राप्त हो गए हैं। यह जानकारी ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला ने दी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंदोला ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने देश और दुनिया से आने वाले चारधाम यात्रा पर यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल उनके स्वास्थ्य की जांच किए जाने के लिए चार धामों के यात्रा मार्गों पर हेल्थकेयर एटीएम लगाए जाने का निर्णय लिया है। इसके चलते ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय और चारधाम यात्रा बस अड्डा पर भी हेल्थ एटीएम लगाया गया है। इसमें सभी प्रकार की जांच की जाएगी।

चंदोला का कहना था कि अभी तक स्वास्थ्य की जांच के लिए प्राप्त किए जाने वाले सैंपल की रिपोर्ट मिलने में काफी समय लगता था, परंतु हेल्प एटीएम के माध्यम से सैंपल लेने के बाद कुछ ही सेकंड के पश्चात उसकी रिपोर्ट मरीज के हाथ में होगी, जिससे मरीज के स्वास्थ्य की जहां जांच रिपोर्ट तत्काल मिल जाएगी। चिकित्सकों को भी मरीज का उपचार करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह एटीएम की सुविधा चारधाम यात्रा प्रारंभ होते ही यात्रियों को मिलनी प्राप्त हो जाएगी।