बिना परमिट के चारधाम यात्रा पर जा रहीं आधा दर्जन बसें सीज

0
359
बसें
ऋषिकेश,  परमिट शर्तों के खिलाफ चारधाम यात्रा पर जा रही एक और डग्गामार बस को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के सचल दल ने  फिर पकड़ा है। परिवहन विभाग ने अब तक कुल धाधा दर्जन से अधिक बसों को सीज किया है।
कुमाऊं मण्डल में शुक्रवार को एक बस बिना होलोग्राम के ही हरिद्वार स्थित परिवहन कार्यालय से ग्रीन कार्ड जारी करा कर चारधाम यात्रा पर निकल पड़ी। 27 सीटर बस सवारी भरकर जब ऋषिकेश पहुंची तो संयुक्त रोटेशन के सचल दल ने जांच के लिए रोका। बस चालक राज्य की सीमा की चेक पोस्ट से जारी होलोग्राम लगा सत्यापन पत्र नहीं दिखा पाया। पता चला की बस चालक ने बिना होलोग्राम के ही परमिट शर्तों के विरुद्ध ग्रीन कार्ड जारी करवाया है।
एआरटीओ ऋषिकेश डॉ. अनिता चमोला टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने परमिट शर्तों के खिलाफ चारधाम यात्रा पर निकली बस को सीज कर दिया है।  अनीता चमोला ने बताया कि इससे पूर्व भी तीन बस उत्तर प्रदेश की हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर पकड़ी गई थी अभी तक इस सीजन में आधा दर्जन बसों को पकड़ लिया है।