बद्रीनाथ हाइवे : लामबगड़ में पुल तैयार लेकिन शुरू नहीं हो सकी आवाजाही

0
407
बद्रीनाथ

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर खचड़ा नाला-लामबगड़ में बीआरओ ने मोटर पुल का निर्माण तो की लिया है, लेकिन पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खचड़ा नाले की समस्या के स्थाई निदान के लिए पुल का निर्माण कर लिया गया है, लेकिन पुल से अभी तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। वाहनों को अभी खचड़ा नाले से ही जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। बरसात के दौरान मलबा आने से यहां पर कई बार मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने तीर्थ यात्रियों को उक्त स्थल पर हो रही दिक़्क़तों से शासन-प्रशासन और बीआरओ को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि नव निर्मित पुल से वाहनों की आवाजाही 5 मई से शुरू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जून का महीना समाप्ति पर है, लेकिन पुल से आवाजाही शुरू नहीं हो सकी।

संपर्क करने पर बीआरओ की 75 आरसीसी की कमान अधिकारी मेजर आइना ने बताया कि पुल तैयार है, लेकिन दोनों ओर से जो स्लैप डाले गए हैं, उस स्लैप की मजबूती के लिए कम से कम 28 दिनों तक आवागमन नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ की ओर के स्लैप को 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन पांडुकेश्वर की ओर के स्लैप से आवाजाही शुरू करने के लिए अभी दस से पंद्रह दिन और इंतजार करना होगा। मेजर आइना ने कहा कि मानसून को देखते हुए खचड़ा नाला सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर मशीनें तैनात की गई है।

इधर श्री बद्रीनाथ धाम से 4 किमी पहले कंचन गंगा में अपरान्ह के बाद अचानक पानी बढ़ने व तेज बहाव के कारण सड़क का भी कटाव हुआ है, यात्रा वाहनों की आवाजाही शुरू कराने के लिए डोज़र व जेसीबी मशीनें मलबा और बोल्डर हटाने में जुटी हैं।