उत्तराखण्ड में भाजपा ने बनाए 10 लाख 77 हज़ार नए सदस्य 

0
446
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तराखण्ड में दस लाख 77 हज़ार नए सदस्य बनाए हैं जबकि सक्रिय सदस्यता का कार्य अंतिम चरण में है। पार्टी संगठन की ओर से सक्रिय सदस्य को अधिक से अधिक लोगों को बनाने पर जोर दिया गया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति ग़ैरोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू ने संगठन सदस्यता की समीक्षा तथा सक्रिय सदस्यता की जानकारी ली। इस मौके प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री खजान दास व अनिल गोयल तथा प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार भी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड में निर्धारित दस लाख नए सदस्य बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष दस लाख सत्तर हज़ार नए सदस्य बनाए गए हैं। इनमें देहरादून जिले में साठ हज़ार, देहरादून महानगर में सत्तर हज़ार व हरिद्वार में अस्सी हज़ार नए सदस्य बने हैं। प्रदेश प्रभारी ज़ाजू ने संगठन सदस्यता की समीक्षा करने के साथ देहरादून महानगर, देहरादून ज़िला व हरिद्वार की सदस्यता की जिलेवार चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के संगठन चुनाव 11 सितम्बर से शुरू होने हैं इससे पूर्व सदस्यता सम्बंधी सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली जायें। उन्होंने सक्रिय सदस्य बनाने में तेली लाने के निर्देश दिए।
हरिद्वार में 1200 बने सक्रिय सदस्य
भाजपा का सक्रिय सदस्यता बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। देहरादून ज़िला में 650 देहरादून महानगर में 450 व हरिद्वार में 1200 सक्रिय सदस्य अभी तक बनाए जा चुके हैं। उत्तराखण्ड में 14000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य है। बैठक में देहरादून ज़िला, देहरादून महानगर व हरिद्वार के प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला सदस्यता प्रमुख, सह प्रमुख, ज़िला चुनाव अधिकारी , सह चुनाव अधिकारी उपस्थित थे।