यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक का होगा डीएनए टेस्ट

0
514
महेश नेगी

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर महिला यौन शोषण और महिला की मांग पर डीएनए टेस्ट के लिये भजपा विधायक तैयार हो गए हैं। जल्द ही उनका क़ानूनी प्रक्रिया द्वारा टेस्ट किया जाएगा। मामले के तूल पकड़ने और विपक्ष के भारी विरोध के बाद सरकार ने अपने मंत्री को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी माँगा है। मुख़्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विधायक महेश नेगी अपना डीएनए टेस्ट कराने को तैयार है। मामला सामने आने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हो रही है जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में विपक्ष लगातार सरकार को घेरता हुआ नजर आ रहा है। विपक्ष की मांग है की विधायक महेश नेगी का डीएनए टेस्ट हो ताकि पूरा सच जनता के सामने आ सके। वहीं, इस मामले पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है की महेश नेगी खुद डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं, साथ ही उन्होंने कहा की डीएनए टेस्ट कानूनी प्रक्रिया है। डीएनए टेस्ट कराना सरकार के हाथ में नहीं है, ये कानून का काम है और कानून अपना काम अच्छे से कर रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि कब तक विधायक का टेस्ट होता है और इसका क्या नतीजा निकलता है। उसके बाद काफी कुछ साफ़ हो जायेगा फिलहाल लोगो को इस टेस्ट की रिपोर्ट आने का इन्तजार है।