हरिद्वार, तीर्थनगरी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार के राजाजी पार्क के समीप रिहायशी इलाकों में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। अभी तक गुलदार भेल क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही आए दिन रिहायशी इलाकों में इसकी दस्तक होती रहती है, इस कारण से लोगों में भय के साथ गुस्सा है।
आदमखोर गुलदार का एक वीडियो सामने आया है। इसमें गुलदार सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक इस आदमखोर गुलदार के शिकंजे में नहीं आए। भेल से गुजर रहे राहगीरों ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया, उल्लेखनीय है कि वीडियो में गुलदार सड़क किनारे बैठा हुआ नजर आया।
क्षेत्र के लोग आदमखोर गुलदार के दिखाई देने से खौफजदा हैं। वन विभाग को अभी तक गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। भेल क्षेत्र में कुछ दिन पहले आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। वन प्रभाग को लगातार इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के आने की सूचना मिल रही है। परंतु आदमखोर गुलदार वन प्रभाग की पकड़ में नहीं आ रहा है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे भी लगाए हैं। अभी तक वन प्रभाग गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित रहा है।
डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि वन विभाग गुलदार की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। गुलदार को पकड़ने के लिए चार कैमरे लगाए गए हैं। लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।



















































