हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी 

0
450
ऋषिकेश, कार्तिक पूर्णिमा व बैंकुठ चतुर्दशी के अवसर पर तीर्थनगरी में हजारों श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों, भिक्षुओं को दान देकर पुण्य लाभ कमाया।
कार्तिक पूर्णिमा विशेष स्नान पर्व पर ऋषिकेश स्थित त्रिवेणीघाट, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, तपोवन आदि क्षेत्रों में हजारों लोगों ने स्नान किया। गंगातट पर स्नान, दान, तर्पण और पूजन का सिलसिला ब्रह्ममुहूर्त से दोपहर बाद तक जारी रहा। स्नान, दान व व्रतादि के लिए शुभ माने जाने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर तीर्थनगरी में हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर गंगा स्नान के साथ जरूरतमंद लोगों को दान आदि भी किया। वहीं मंदिरों में भी कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्तिक पूर्णिमा पर्व को दान व व्रतादि के लिए भी शुभ माना जाता है। यही वजह रही कि अधिकांश लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर व्रत रख जरूरमंदों व भिक्षुकों को दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगा स्नान को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। गंगा घाटों पर होने वाले हादसों को देखते हुए जल पुलिस की भी तैनाती की गई थी। वहीं तीर्थनगरी के मंदिर व मठों में भी कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। मंदिरों में भी दिन भर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने से सुबह से ही तीर्थनगरी में ट्रैफिक बढ़ने लगा था। दोपहर के समय स्थिति यह हो गई कि नगर व बाहरी क्षेत्रों में सभी सड़कों पर जाम लग गया। पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट कर शहर को जाम से मुक्त करने की कोशिश भी की। बावजूद इसके नगर क्षेत्र में ट्रैफिक रेंगता रहा। हरिद्वार मार्ग पर कॉलेज तिराहे के समीप भी जाम की स्थिति बनी रही। वहीं मुनिकीरेती-तपोवन के बीच भी लोग जाम से जूझते नजर आए। नटराज चौक से ढालवाला बाईपास मार्ग पर भी जाम के कारण वाहन रेंगते हुए चले।