बीसीसीआई की दो सदस्यीय टीम उत्तराखंड में

0
439
एमएस धोनी
file
देहरादून, लगता है उत्तराखंड क्रिकेट के दिन बहुरने वाले हैं, इस संदर्भ में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया (बीसीसीआई) के सदस्यों ने प्रदेश की दो एसोसिएशनों से भेंट कर उनसे उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने पर चर्चा की।
टीम ने दोनों  एसोसिएशनों  से 21 बिन्दुओं पर मांगी गई रिपोर्ट को भी देखा। बीसीसीआई की यह टीम दो दिनों के उत्तराखंड प्रवास पर है। बीसीसीआई के सदस्य सबा करीम व अंशुमन गायकवाड़ ने उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन और यूनाइटेड क्रिकेट एसोसिएशन का पक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त की।
दोनों एसोसिएशनों से क्रिकेट में योगदान व दावेदारी से जुड़े दस्तावेज भी लिए  हैं। मान्यता को लेकर उनकी राय भी जानी। इसी कड़ी में आज मंगलवार को अन्य दो एसोसिएशन से बातचीत कर उनका पक्ष भी  जाना गया।
उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री अरविंद पांड़े क्रिकेट मान्यता के लिए बीसीसीआई से उत्तराखंड की मजबूत पैरवी कर रहे हैं। 20 जून को बीसीसीआई के मुख्य पदाधिकारी विनोद राय व रत्नाकर से भी खेल मंत्री की वार्ता प्रस्तावित है।