21 जून को आनंद प्रकाश योग आश्रम तपोवन अमेरिका और ऋषिकेश में करवायेगा योग

0
585
ऋषिकेश, 21 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आनंद प्रकाश योग आश्रम तपोवन द्वारा अमेरिका में चार जगह और ऋषिकेश में तीन स्थानों पर योग करवाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई है।
मंगलवार को योगीराज करण पाल गिरी महाराज ने तपोवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ सुखी व समृद्ध जीवन का आधार ही योग है। उनका कहना था की नियमित योगाभ्यास करने से शरीर विकार मुक्त बनता है। मानसिक शांति भी योग से ही प्राप्त होती है और जीवन जीने की सही कला प्राप्त हो जाती है।उन्होंने कहा कि साधक स्वयं को योग के माध्यम से  जाननेे लगता है और आत्म साक्षात्कार की और अग्रसर होता है। दवाइयों के मकड़जाल से बचने के लिए नियमित योग व उचित खानपान जरूरी है।
योगीराज करण पाल का कहना था कि आनंद प्रकाश आश्रम द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर  लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इतना ही नहीं ट्रस्ट के माध्यम से विदेशों में खासकर अमेरिका  में योग ऋषि महाराज योग शिविरों का संचालन करेंगे। इस अवसर पर योगीराज पाल को योग पीठ की ओर से नियुक्त श्री सम्मान 2019 से भी नवाजा गया।