देहरादून: बैंक मैनेजर ने लोगों के खाते से उड़ाये लाखों

0
563
बैंक

देहरादून के मुख्य बाजार में स्तिथि यूनियन बैंक के मैनेजर ने अपने ही बैंक खाता धारकों के खाते से 40 लाख उड़ा दिये।खाताधारकों को बैंक की क़िस्त न चुकाने पर जब उनको बैंक की तरफ से नोटिस आया तो खाताधारक हैरान हुए क्योंकि उनके खातों में पैसा होने के बाद भी उनको नोटिस आ रहा था। बैंक जाकर लोगों को पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हैं और बैंक मैनेजर अपना ट्रांसफर कर के पुणे जा चुका है। इसके बाद लोगो ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज की है।

राजधानी देहरादून से एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है जहां बैंक मैनेजर पर अपने खाताधारकों के खाते से लाखों उड़ा दिये और खाताधारकों का इसका पता ही नही चल पाया।

देहरादून के दिलाराम स्थित यूनियन बैंक, पहले कॉर्पोरेशन बैंक के नाम से जाना जाता था। अब यूनियन बैंक में तब्दील हुआ है।साल 2018 इस बैंक के मैनेजर प्रवीन डंगवाल ने बैंक में करीब 5 से 7 लोगों के खातों से डक्यूमेंट लगाकर लोन के साथ लिमिट बड़ाई और करीब 40 लाख रुपये इन खातों से उड़ा लिये। वहीं खाताधारकों को तब पता चला जब उनके घर लोन की क़िस्त जमा न करने के नोटिस बैंक द्वारा कस्टमरों को भेजा गया। तब कस्टमरों के होश उड़ गए। और जब कस्टमर बैंक पहुचे तो पता चला कि बैंक मैनेजर ने अपना ट्रांसफर पुणे करवा दिया है। जिसपर अब खाताधारकों ने पुलिस को तहरीर दी है जिसपर मुकदमा दर्ज हो गया है।

पुलिस ने एक्सन लेते हुए इस मामलें में जांच शुरु क दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।