देहरादून-दिल्ली शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू

0
502
शताब्दी
देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग सात माह बाद गुरुवार से फिर बहाल हो गई। ट्रेन चलने से देहरादून-दिल्ली के बीच आवागमन में रेल यात्रियों में उत्साह देखने को मिला।
गुरुवार सुबह शताब्दी ट्रेन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार और दोपहर 12.50 बजे दून पहुंची। इसमें 101 यात्री सवार थे। शाम को चार बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।
इसके अलावा मुरादाबाद रेल मंडल ने लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, इंदौरी एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस को भी दिवाली व छठ पर्व को देखते हुए संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। इनका संचालन 31 अक्टूबर से पहले कभी भी शुरू होने की संभावना है।
स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम सोनकर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 22 मार्च को ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। अनलॉक में रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। देहरादून स्टेशन से अभी तीन ट्रेनें चल रही हैं। इसमें दून-कोटा नंदादेवी, दून-दिल्ली जनशताब्दी और नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि त्योहरी सीजन में शताब्दी के चलने से रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। ट्रेनों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।