मौसम खुशगवारः पर्यटकों से गुलजार हिमक्रीड़ा स्थली औली

0
354
औली

विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थली औली में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद यहां इन दिनों डेढ़ फीट बर्फ जमी हुई है। इसके चलते राज्य के साथ ही दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक औली के दीदार को पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां इन दिनों कोरोना के चलते रोपवे के बंद होने और सड़क पर पाले के जम जाने से पर्यटकों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। हालांकि लोनिवि की ओर से सड़क पर नमक छिड़कर वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है।

औली में बर्फबारी की खबर सुनने के बाद इन दिनों जोशीमठ और औली में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है, लेकिन बीते सोमवार को जोशीमठ औली रोप-वे का संचालन करने वाले 27 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यहां रोपवे का संचालन बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से यहां सड़क ही पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। लेनिक इन दिनों यहां जोशीमठ-औली सड़क के टीवी टावर, कंवाण बैंड, किचड़ बैंड 10 नम्बर टावर के समीप पाला जमने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। यहां वाहन फिसलने से दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी हुई है।

‘जोशीमठ-औली सड़क पर सुचारु यातायात के लिये पाला जमने वाले स्थानों पर नमक का छिड़काव कर सड़क को सुगम बनाने का कार्य किया जा रहा है। पर्यटकों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिये सभी इंतजाम किये गये हैं’।’ -कुमकुम जोशी, उपजिलाधिकारी, जोशीमठ।