स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए देशभर के युवा पहुंच रहे हैं औली

0
592
औली

इस वर्ष पर्याप्त बर्फबारी के कारण औली की स्कीइंग ढलान पर स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स निरंतर जारी है। इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है।

मंगलवार को विभिन्न प्रदेशों के 43 प्रशिक्षणार्थी सात दिवसीय स्कीइंग कोर्स के लिए औली पहुंचे। गढ़वाल मंडल विकास निगम दक्ष स्कीइंग प्रशिक्षकों द्वारा बर्फबारी के बाद से ही निरंतर सात और चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

आज से शुरू हुए सात दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए सूरत-गुजरात, मुंबई व देहरादून के 43 युवा प्रशिक्षणार्थी औली पहुंचे हैं जिनमें 15 महिलाएं भी शामिल हैं।

जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के नेतृत्व में स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल, विजय रतूड़ी,विजयंत रावत व ख्याति प्राप्त स्कीयर्स प्रीति डिमरी बलोधी प्रशिक्षण दे रहे हैं।