अनुपम खेर की आत्मकथा तैयार

0
451

मुंबई,  अनुपम खेर द्वारा लिखी जा रही आत्मकथा का काम लगभग पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार, अगस्त महीने में इस आत्मकथा का विमोचन होगा।

पहले इस आत्मकथा को फिल्म सारांश की रिलीज के पच्चीस साल पूरे होने के मौके पर लांच किया जाना था, लेकिन अनुपम खेर अमेरिका में एक टेलीविजन सीरिज की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से इसे पूरा नहीं कर पाए। अमेरिका से लौटकर वे अपनी पत्नी किरण खेर के चुनावी रण में जुट गए थे। संकेत मिल रहे हैं कि अनुपम खेर की इस आत्मकथा का विमोचन दिल्ली में होगा और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क किया गया है। सब कुछ नियोजित रहा, तो प्रधानमंत्री मोदी के हाथों अनुपम खेर की आत्मकथा का विमोचन होगा। देश-विदेश की अलग अलग भाषाओं की पांच सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर की पिछली रिलीज फिल्म एन एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर थी, जो पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर लिखी गई किताब पर आधारित थी।

अब जुलाई में अनुपम खेर की फिल्म वन डे रिलीज होने जा रही है, जिसका निर्देशन अशोक नंदा ने किया है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब, जाकिर हुसैन और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।