उत्तराखंड मूल के आईएएस अधिकारी सुधांश राजस्थान के मुख्य सचिव बने

0
192
नैनीताल

नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज के छात्र रहे सुधांश पंत राजस्थान के मुख्य सचिव बनाये गये हैं। उन्होंने यहां डे स्कॉलर के साथ बोर्डिंग में रहकर भी 10वीं तक की शिक्षा ली है। श्री पंत का नगर के मल्लीताल में मुख्य डाकघर के पास गुललक हाउस नाम का घर है। उनके राजस्थान प्रांत का मुख्य सचिव बनने पर नगर में उनके परिचितों के साथ आम लोगों में खुशी का माहौल है।

1991 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी श्री पंत के साथ नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज में कक्षा 3 से 10वीं तक पढ़े कुमाऊं विवि के भौतिकी विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक एवं वर्तमान अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय पंत ने बताया कि उन्होंने 1981 में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने तक साथ पढ़ा। श्री पंत के पिता विद्युत विभाग में मुख्य अभियंता तक कुछ समय नैनीताल में और काफी समय अन्यत्र रहे।

बताया कि बेहद कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारी माने जाने वाले श्री पंत की राजस्थान की पिछली गहलौत सरकार में नहीं बन पायी थी और वह प्रतिनियुक्ति में केंद्र सरकार में आ गये थे, और अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव थे। लेकिन अब राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें राज्य में उनसे 7 अधिक वरिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद मुख्य सचिव के रूप में प्रदेश की नौकरशाही का मुखिया बनाया गया है। पिछले दिनों श्री पंत नैनीताल भी आये थे।