वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य बनाया, मोदी इसे सवारेंगे: अमित शाह

0
822

शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। भाजपा के अमित शाह पहले कई बार देहरादून में जनसभाएं कर चुके हैं।अमित शाह ने यहां जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल का शिलान्यास किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड की स्थापना की थी और अब पीएम नरेंद्र मोदी राज्य का विकास करेंगे, जन सभा में अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने विकास के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी राष्ट्र के हित मे काम करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अस्पताल और दवाओं की ज़रूरत तब बढ़ती है जब कोई बीमार पड़े।मोदी सरकार के लिए उन्होंने कहा कि अगर आदमी बीमार ही न पड़े तो यह सब धरा का धरा रह जाएगा और इसके लिए प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा है और हमारे देश के नागरिक योग को अपने जिंदगी में अपने रोजमर्रा के काम काज का हिस्सा बना रहे। पीएम मोदी भारत के योग को संयुक्त राष्ट्र तक ले गए। आज 170 देश योग दिवस मना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए मैं आरोप प्रत्यारोप नहीं करुंगा। उत्रराखंड राज्य के गठन में बीजेपी का बहुत अहम रोल रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य का गठन किया तो यह सोचे बिना कि किसकी सरकार बनेगी और कौन यहां का मुख्यमंत्री होगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के विकास का ग्राफ उल्‍टा ही कर दिया है।आने वाला समय बताएगा कि इस राज्य में किसकी सरकार होगी,लेकिन इस राज्य को वाजपेयी ने बनाया है और पीएम मोदी इसे संवारेंगे।

अमित शाह ने कहा कि राज्य के पूर्ण विकास के लिये यहां बीजेपी की सरकार बनना ज़रूरी है और उन्हें यकीन है कि राज्य के लोग भी रावत सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।