कुंभ-2021 से पहले चारधाम सड़क प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्यः वीके सिंह

0
446
ऑल वेदर रोड

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड ) वीके सिंह ने कहा है कि चारधाम सड़क प्रोजेक्ट को अगले साल हरिद्वार में पड़ने वाले कुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रोजेक्ट की प्रगति का ब्योरा देते हुए कहा कि चारधाम सड़क प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य शुरू है। कोशिश है कि हरिद्वार में 2021 में कुंभ के आयोजन से पूर्व चारधाम यात्रा के लिए सड़क पूरी तरह से तैयार हो सके।

वीके सिंह ने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्यों में जो भी कमियां पायी जा रही हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा। सबसे पहले सड़क से नीचे पहले रिटेनिंग वॉल बनाई जा रही है। इसका मकसद यह है कि ऑलवेदर रोड परियोजना का मलबा नदी में न गिरे। वह लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। परियोजना निर्माण में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।
सिंह ने कहा कि पहाड़ कटाई में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित न हो। इसके बाद वह चारधाम सड़क प्रोजेक्ट के लिए गठित हाई पॉवर कमेटी के अध्यक्ष रवि चोपड़ा से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों ने ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट पर चर्चा की।