प्रदेश के सभी जिला विकास प्राधिकरण स्थगित किए हैंः मुख्यमंत्री

0
362
मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया है कि राज्य के केवल पर्वतीय जनपदों ही नहीं, बल्कि सभी जनपदों में जिला विकास प्राधिकरणों को स्थगित किया गया है। उधर, अभी यह साफ नहीं है कि पूर्व से संचालित नैनीताल झील परिक्षेत्र विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सरीखे प्राधिकरण सक्रिय रहेंगे अथवा नहीं।  इस बारे में अभी अधिकारियों के पास भी जानकारी नहीं है।
रविवार को जनपद के भीमताल में उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के पुत्र अद्वितीय अवस्थी के विवाह समारोह में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री रावत ने  कहा कि प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी सभी जिलों के जिला विकास प्राधिकरण को फिलहाल स्थगित किया गया है। भविष्य में सभी के बारे में कोई उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। जनता के बीच गलत तरीके से ये बात प्रसारित की जा रही है कि सिर्फ पर्वतीय क्षेत्रों के लिए जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित किया गया है।