दो साल बाद शिव के धाम आदि कैलाश के लिए रवाना हुए भोले के भक्त

0
445

आखिर दो वर्षों के अंतराल के बाद देवाधिदेव महादेव के भक्त अपने भगवान भोले के उनके छोटे घर में दर्शन कर पाएंगे। मंगलवार को आदि कैलाश यात्रा का प्रथम दल सुबह 8 बजे भीमताल स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह पहुंचा। यहां दल में शामिल 15 महिलाओं सहित कुल 30 यात्रियों का निगम की पारंपरिक कुमाउनी परिधानों-रंग्वाली पिछौड़े में सजी महिला कर्मियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। छोलिया नर्तकों ने भी स्वागत में नृत्य प्रस्तुत कर यात्रा में लोक संस्कृति के रंग भरे और इसके बाद दल के यात्री नाश्ता कर सुबह साढ़े 10 बजे आग के लिए रवाना हुए।

बताया गया है कि आगे यात्रा दल आज बाबा नीब करौरी के कैंची धाम व चितई गोलू मंदिर के दर्शन करते हुए दोपहर का भोज जागेश्वर धाम में करेगा, और शाम पर पिथौरागढ़ पहुंचकर वहीं पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम करेगा। प्रथम दल को रवाना करने के लिये निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर एवं महाप्रबंधक एपी वाजपेई स्वयं मौजूद रहे, और यात्रियों का उत्साहवर्धन किया।