चुनौती तो उत्तराखंड में हरीश रावत ही है
बर्फ और गलन भरी ठंड से ठिठुर रहे इस पहाड़ी राज्य में उम्मीदवारों द्वारा परचा भरते ही चुनाव प्रचार सरगर्म हो रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही फिलहाल बगावत से जूझते हुए भी एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले से बाज नहीं आ रहे। कांग्रेस ने जहां पार्टी घोशणा पत्र से भी पहले मुख्यमंत्री हरीष रावत का संकल्प पत्र पेश...
बागियों पर पार्टी की सख्त़ नज़र: श्याम जाजू
ऋषिकेश पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने भाजपा प्रत्याशी प्रेम चंद्र अग्रवाल के चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया। दो बार के विधायक रहे प्रेम चंद्र तीसरी बार चुनावी मैदान में है , लेकिन इस बार भाजपा को अपने गढ़ में ही भाजपा के बागियों से चुनौती मिल रही है। श्याम जाजू ने ऋषिकेश पहुंचकर कार्यालय का उद्धघाटन किया और...
बीजेपी को ऋषिकेश में झटका, संदीप गुप्ता सहित कई सदस्यों ने खून से लिख कर सौंपा इस्तीफा
उत्तराखंड में रूठो को मानाने और डेमेज कंट्रोल की कोशिशों में लगी भाजपा को ऋषिकेश में बड़ा झटका लगा , भाजपा के बागी उम्मीदवार सहित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और कई कार्यकारिणी सदस्यो ने खून से लिख कर अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है। ऋषिकेश से टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे संदीप गुप्ता का आरोप है कि "लगातार इस विधानसभा...
“विकास” की भेंट चढ़ता देहरादून
उत्तराखंड राज्य बनते ही देहरादून को कामचलाऊ राजधानी बना दिया गया। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और आज भी गैरसैंण को राजधानी बनाने की लड़ाई जारी है। राजधानी को देहरादून से हटाने का मुद्दा भी हर अन्य मुद्दे की तरह राजनीतिक ज़्यादा और व्यावहारिकता से दूर हो गया। जो नेता इस पर राजनीतिक रोटियाँ सेक रहे हैं वो...
वेतन देने को पैसा नही है लेकिन फर्जी घोषणाएं कर मुख्यमंत्री जनता को कर रहे गुमराह: निशंक
हरीश रावत उत्तराखंड के लोगों को गुमराह करने के आलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। ये कहना है बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का। रविवार को देहरादून में पत्रकारों के साथ बात करते हुए निशंक ने आरोप लगाया कि हरीश रावत घोषणाऐं ही कर रहे हैं और इसके ज़रिये वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं।...
टिकट को लेकर मल्ल ने कांग्रेस को दी कोर्ट जाने की चेतावनी
बीते शुक्रवार को धनौल्टी सीट पर पार्टी हाईकमान ने अपना फैसला बदल कर प्रीतम पंवार को सर्मथन करने की घोषणा कर दी थी।इस घोषणा के बाद धनौल्टी सीट के प्रत्याशी मनमोहन सिंह मल्ल के अंदर कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा तो था ही इसी गुस्से में उन्होंने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने की जिद ठान ली है और मनमोहन मल्ल...
विजया और विजय मिलकर दिलाऐंगें भाजपा को जीत
भाजपा ने शनिवार को देहरादून कार्यलय पर प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। कांफ्रेस में श्याम जाजू ने कहा कि अब विजया बर्थवाल को पार्टी से कोई शिकायत या मनमुटाव नहीं है और अब विजया पार्टी का प्रदेश भर में प्रचार करेंगी।इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष रहे रवींद्र सिंह बिष्ट ने शनिवार को भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।...
कांग्रेस ने संकल्प पत्र में गिनाई पार्टी की उपलब्धियां और भाजपा की अपूर्ण घोषणाएं
शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में बीजेपी पर आँकड़ों और संकल्प पत्रों से हमला बोला। राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर उन्होंने साल 2020 तक के लिये संकल्प पत्र जारी किया।
इस पत्र के मुताबिक़ः
मलिन बस्तियों का नियमितीकरण का कानून बना के लोगो को मालिकाना हक़,साथ ही साथ 2017 मे मलिन बस्तियों का अधिकार पत्र दिया जाएगा।
...
कांग्रेस का हाथ अब नहीं है मल्ल के साथ,धनौल्टी में पार्टी देगी प्रीतम का साथ
कांग्रेस हाईकमान ने शुक्रवार को दिल्ली में एक बैठक कर अपने धनौल्टी सीट पर उम्मीदवार वापस लेने का फ़ैसला किया। धनौल्टी सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रीतम पंवार को कांग्रेस ने समर्थन करने का फ़ैसला किया है। गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस ने मसूरी नगर पालिका चेयरमैन मनमोहन सिंह मल्ल को टिकट दिया था। मुख्यमंत्री हरीश...
बीजेपी नेता मातवर सिंह कंडारी ने थामा कांग्रेस का हाथ
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिंह कंडारी ने बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में उन्होने पार्टी ज्वाइन की। कंडारी ने कहा कि बीजेपी पिछले कुछ सालों में बहुत बदल गई है और सत्ता की लोभी हो गई...



























































