वेतन देने को पैसा नही है लेकिन फर्जी घोषणाएं कर मुख्यमंत्री जनता को कर रहे गुमराह: निशंक

हरीश रावत उत्तराखंड के लोगों को गुमराह करने के आलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। ये कहना है बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का। रविवार को देहरादून में पत्रकारों के साथ बात करते हुए निशंक ने आरोप लगाया कि हरीश रावत घोषणाऐं ही कर रहे हैं और इसके ज़रिये वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं। निशंक ने आरोप लगाया कि एक तरफ हरीश रावत नई योजनाओं का शिलन्यास कर रहे हैं वहीं कई महीनों से वो सार्वजनिक तौर पर ये बात करते रहे हैं कि सरकार के पास अपने कर्मचारियों को तनख्व़ाह देने के पैसे नही हैं। ऐसे में क्या रावत सिर्फ लोगों की आंखों में धूल नहीं झों क रहे हैं?

कांग्रेस के बागियों को पार्टी में जगह मिलने और टिकट दिये जाने पर भी निशंक पार्टी के बचाव में सामने आये। उन्होने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज़ है और जो लोग पार्टी छोड़ कर बीडजेपा में आ रहे हैं वो सही फैसला कर रहे हैं। विजय बहुगुणा और उनपर कांग्रेस द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोंपों पर भी निशंक ने बहुगुणा का बचाव किया। निशंक ने कहा कि जब तक बहुगुणा कांग्रेस में थे सब ठीक था लेकिन जैसे ही उन्होने बीजेपी ज्वाइन की वैसे ही कांग्रेस को उनमें सारी खामियां दिखने लगी।

लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में ये बात घूम रही थी कि निशंक को उनकी पार्टी ने चुनावों में हाशिये पर डाल दिया है। इस पर बी निशंक ने बोलते हुए कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जिस भी रूप में उनका प्रयोग करना चाहेगी वो तैयार हैं।

गौरतलब है कि भले ही पार्टी ने निशंक को चुनावों में कोई अहम भूमिका न दी हो लेकिन कांग्रेसी बागियों को टिकट देने के चलते खुद बीजेपी में दो बगावत पैदा हो गई है निशंक उसे खत्म करने के लिये काम कर रहे हैं। और मौजूदा चुनावी माहौल को देखते हुए ये काफी बड़ी चुनौती है निशंक के लिये भी औऱ बीजेपी के लिये भी।