करवाचौथ : सजा तीर्थ नगरी का बाजार, खरीदारी शुरू

0
447
ऋषिकेश,  महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माने जाने वाले करवाचौथ के लिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश का बाजार सज चुका है। खरीदारी का दौर शुरू हो गया है।
करवाचौथ को लेकर महिलाओं ने पार्लरों में प्री-बुकिंग करा ली है। मेहंदी लगवाने की बुकिंग भी हो गई है। महिलाएं रेलवे रोड, घाट बाजार, सुपर मार्केट से कॉस्मेटिक का सामान खरीद रही हैं। इन दुकानों पर मेकअप किट्स उपलब्ध हैं। सुपर मार्केट में काॅस्मेटिक की दुकान चलाने वाले गुलशन कक्कड़ ने शनिवार को बताया कि करवाचौथ के लिए महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं। मेकअप के सामान, फेशियल किट, ब्लीच, फेस पैक आदि खूब खरीदे जा रहे हैं। शहर में अनेक छोटे-बड़े पार्लर हैं।
समय के साथ बदले करवों के डिजाइन
कुछ वर्षों पहले तक मिट्टी के करवों से अर्घ्‍य देकर पूजा की जाती थी। समय के साथ करवों के डिजाइन भी बदल चुके हैं। अब गोटा पट्टी, स्टोंस, मिरर आदि से सजाए गए करवे की डिमांड बढ़ गई है। इनकी कीमत 100 रुपये से 1000 रुपये तक है। मिट्टी के करवे 20 रुपये से 40 रुपये के भी मिल जाते हैं। डिजाइनर करवे के साथ ही चांदी के करवों को भी महिलाएं पसंद कर रही हैं। मगर, महंगाई के कारण एसे करवों की डिमांड थोड़ी कम है।