उत्तराखंड: चंबा में बोलेरो खाई में गिरी, पुरोला के चालक समेत 6 लोगों की मौत

    0
    394
    कार
    representational image

    उत्तराखंड में धरासू के बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटीगाड़ के पास एक बोलेरो वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत 6 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मोल्टाड़ी पुरोला का रहने वाला है। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरफ, पुलिस व आपदा प्रबंधन से जुड़ी अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना हो चुकी हैं।

    बुधवार की शाम को 4 बजे के करीब एक बोलेरो वाहन चंबा से धरासू की ओर जा रहा था। इसी दौरान चंबा से आगे गंगोत्री हाईवे पर कोटीगाड़ के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें वाहन दुर्घटना में चालक जगजीवन सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, भद्राली, मोल्टाड़ी पुरोला समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    इस सूचना के बाद टिहरी और उत्तरकाशी जनपद से एसडीआरफ, पुलिस टीम व अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। रेस्क्यू टीमें शवों को खाई से बाहर निकाल रही हैं। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इसकी पुष्टि की है।