मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 यात्रियों का दल बद्रीनाथ धाम रवाना 

0
574
अल्मोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने प. दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत पर्यटन कार्यालय से आज 32 यात्रियों के दल को बद्रीनाथ धाम के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा दल में 30 महिलायें व 02 पुरूष यात्री शामिल है। सभी यात्री 60 वर्ष से ऊपर की आयु के है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने यात्रियों से मुलाकात की और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप सीधे उन्हें बताए। इस दौरान उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस यात्रियों के दल को लेकर जा रहा है। डीएम ने बस के चालक व परिचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि, “पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अन्तर्गत प्रयास किया जायेगा कि सभी ब्लाॅकों से यात्रियों को चारधाम यात्रा प्रत्येक माह करायी जाय। यात्रियों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा।”
बद्रीनाथ यात्रा का यह प्रथम दल चैखुटिया गैरसैंण मार्ग से होते हुए आज रात्रि विश्राम पीपलकोटी में करेगा, द्वितीय दिन ब्रदीनाथ के दर्शन और रात्रि विश्राम, तीसरे दिन वापसी कर्णप्रयाग तथा रात्रि विश्राम चौथे दिन अल्मोड़ा वापसी होगी। इस दल में गाइड हरी राम है
इस अवसर पर पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भटट, प्रबन्धक केएमवीएन शीला शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, प्रधान खत्याड़ी हरीश कनवाल, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।