युवती ने खाया विषैला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत

0
1256
Crime,Loot
Representative Image

देहरादून, थाना प्रेम नगर क्षेत्र में विषैला पदार्थ खाई एक युवती की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। युवती का महन्त इन्द्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतका खुशबू (24) पुत्री मदनलाल निवासी पौंधा प्रेमनगर की रहने वाली है।

सुबह करीब छह बजे अस्पताल से एक महिला के मौत की सूचना थाना पटेल नगर पुलिस को मिली, सूचना पर मौक पहुंची पुलिस ने पूछाताछ की तो पता चला की युवती ने शुक्रवार की रात को विषैला पदार्थ खा लिया था।

जिसे परिजनों ने यहां उपचार के लिए भर्ती कराया था,शनिवार सुबह को उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी गलती से रात में विषैला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने शव पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।