योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत 16 नवम्बर को केदारनाथ में

0
484
केदारनाथ
भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले मंदिर को सजाया जा रहा है। उच्च हिमालय में स्थित भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 16 नवम्बर को प्रात: आठ बजे बंद हो जाएंगे। इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक उत्सव के गवाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  होंगे।
योगी आदित्यनाथ का 15 नवम्बर को केदारनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम है। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत होंगे।मंदिर परिसर को सजाने के लिए सैकड़ों टन फूल मंगाए गए हैं।देवस्थानम बोर्ड की देखरेख में शिव भक्त मंदिर की सजावट में जुटे हैं।योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनने के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ का पहला दौरा है। मुख्यमंत्री 16 नवम्बर को केदारनाथ से बदरीनाथ पहुंचेंगे। बदरीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रस्तावित यूपी भवन का शिलान्यास करेंगे।
बदरीनाथ धाम में सिविल हेलीपेड के नजदीक  करीब 20 नाली भूमि पर यूपी भवन का निर्माण किया जाना है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।